Introduction
दोस्तों यदि आप भी अपने मोबाईल फोन की बैटरी को बढ़ाना चाहते है और internet पर ढूंढ रहे है कोई ऐसी तकनीक जो आपके फोन की बैटरी को 72 घंटा चलाए, तो आप सही जगह पर है आज मे आपको इस पोस्ट मे phone ki battery kaise badhaye, फोन की बैटरी 72 घंटा कैसे चलाए, how to increase phone battery , सभी कुछ स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हूँ पोस्ट मे बने रहे।
फोन की बैटरी जल्दी खत्म क्यों होती है?
आपके फोन मे होने वाला कुछ ऐसे process जो आपके फोन की बैटरी को बहुत ज्यादा consume करते है। जिससे आपके फोन की बैटरी लंबे समय तक नहीं चल पाती। आपके फोन मे मोजूद कुछ ऐसी सेटिंग जो आपको ऑन रखनी चाहिए जो आपके फोन की बैटरी को 72 घंटे तक चलाने मे हेल्प करती है।
आपको फोन मोजूद सभी apps background मे लगातार प्रोसेस करती रहती है, जो आपको बंद करनी चाहिए।
बैटरी सेवर का मतलब क्या होता है?
यदि आप अपने फोन मे (battery saver) बैटरी सेवर को ऑन रखते है तो आपके फोन मे कुछ बैकग्राउंड मे होने वाले प्रोसेस को यह कुछ हद तक बंद करता है और आपके हिसाब से कुछ ऐसी सेटिंग जो आपके फोन की बैटरी को ज्यादा consume करती है उन्हे भी optimize करता है। इसलिए आप हमेशा अपने फोन मे इस ऑप्शन को ऑन करें।
यह ऑप्शन आपको आपके फोन की battery setting मे देखने को मिल जाता है। जहां से आप बैटरी सेवर के ऑप्शन को बड़ी ही आसानी से ऑन कर सकते है।
फोन की बैटरी ज्यादा कैसे चलेगी?
फोन मे battery saver को ऑन करने के बाद अब आपको अपने फोन मे एक सेटिंग को करना होगा जिसे करने के लिए आपको अपने फोन मे एक Application को डाउनलोड करना होगा जिसे आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से download कर सकते है।
manage your battery life
यह Application आपके फोन मे मोजूद app जो लगातार बैकग्राउंड मे प्रोसेस करती रहती है उन सभी को स्टैबलाइज़ करेगी।
अब आप अपने फोन की सभी apps के तो बैकग्राउंड प्रोसेस को बंद नहीं कर पाओगे क्युकी इसमे आपकी 20-30 मिनट लग जाएगी।
तो क्यूँ न इस App का यूज किया जाए और यह आपके फोन की बैटरी को 72 घंटा चलाने मे आपकी मदद भी करेगी।
How to use this App
1- सबसे पहले इस App को download और install करें ।
2- इसके बाद सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करें।
3- अब नीचे की ओर आप profile के ऑप्शन पर क्लिक करें।
4- अब आपको यहाँ एक option मिलता है prolong क्लिक करें।
5- अब home button पर क्लिक करके स्क्रीन पर बने logo यानेकी Quick battery optimize पर क्लिक करें।
6- इसके बाद आपको यहाँ कुछ प्रोसेस होता दिखेगा।
7- जैसे ही यह प्रोसेस पूरा हो जाता है फिर अप्प इस app को बंद कर सकते है।
8- यह app फोन की बैटरी को बहुत ज्यादा optimize कर देता है।
यह भी पढे—-
कॉल पर बात करते समय आवाज बदले?
अपने आप रंग बदलने वाला कीबोर्ड?
चुटकियों मे निकाले किसी के भी फोन नंबर की Call Details?
फोन की बैटरी को 72 घंटे चलाए
यदि आप अपने फोन की बैटरी लाइफ को बढ़ाना चाहते है तो आपको यह सभी setting अपने फोन मे करनी होगी। ऐसा करने के बाद आप खुद देख सकेंगे की आपके फोन की बैटरी पहले के मुकाबले कितना ज्यादा तक चलने लगी है। आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिल होगा और अब आपका यह सवाल फोन की बैटरी को 72 घंटे कैसे चलाए इसका जवाब भी आपको मिल गया होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.