How to

How to Boost Gaming Performance in Android | Android Gaming Performance kaise Boost Kare

Introduction:-

How to Boost Gaming Performance in Android:- यदि दोस्तों आप एक Android phone यूज करते है और आपको games खेलना को बहुत ज्यादा शोक है आप Free Fire, BGMI, PUBG जैसे बड़े gemes खेलना ज्यादा पसंद करते है लेकिन आपको आपके android phone मे gaming performance अच्छी नहीं मिल रही है और आप अपने android phone की gaming performance boost करना चाहते है लेकिन आपको नहीं पता की “Android Gaming Performance kaise Boost Kare” तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे कुछ ऐसी आसान tips देंगे जिससे आपके android phone की जो gaming performance है वह बहुत हद तक boost हो जाएगी और आपके किसी भी android phone मे आपका पसंदीदा गेम बिल्कुल मक्खन के जैसा चलने लगेगा, जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए जानते है.

Android Gaming Performance kaise Boost Kare

यदि दोस्तों आप भी जानना चाहते है “Android Gaming Performance kaise Boost Kare” या “How to Boost Gaming Performance in Android” तो अब हम आपको इसी की जानकारी देने जा रहे है. दोस्तों आपके android फोन मे कुछ ऐसी सेटिंग पहले से दी रहती है जो आपके एंड्रॉयड फोन की गेमिंग परफॉरमेंस को बूस्ट करती है लेकिन आप उनका ध्यान नहीं रखते और उन्हे ऑन किये बिना ही गेम खेलने लगते है तो सबसे पहले आपको उन सभी सेटिंग्स को ऑन करना होगा जोकी आपके एंड्रॉयड फोन की गेमिंग परफॉरमेंस को बूस्ट करती है, चलिए जानते है।

How to Boost Gaming Performance in Android | Android Gaming Performance kaise Boost Kare

सबसे पहले इस सेटिंग को ऑन करे

अब दोस्तों हम आपको कुछ सेटिंग बताने जा रहे लेकिन यदि आपके फोन मे यह सेटिंग आपको नहीं मिलती तो आपको फिर क्या करना होगा उसके लिए हम आपको एक जुगाड़ बताएंगे जिससे आप इस सेटिंग्स का काम उससे ही कर सकते है लेकिन उसे जानने के लिए आपको पोस्ट मे अंत तक बने रहना होगा ओके.

1- सबसे पहले फोन की Settings मे जाए।

2- यहाँ पर आपको एक option मिलता है Ultra Game Mode क्लिक करे।

3- जैसे ही आप इस सेटिंग की अंदर जाते है तो आपको सबसे नीचे game add करने का विकल्प मिलता है।

4- यहाँ आप अपने वह सभी Game add कर सकते है जो आपको खेलना पसंद है।

5- किसी भी game को add करने के लिए दिए गए plus के बटन पर क्लिक करे।

6- इसके बाद आपके सामने फोन की सभी apps की लिस्ट आ जाती है।

7- यदि आप game की नहीं किसी app की performance boost करना चाहते है तो अप ऐसा भी कर सकते है।

8- किसी भी गेम या एप को चुनने के लिए उसके आगे बने बटन को ऑन करे।

9- इसके बाद आपका फोन उस गेम या एप की परफॉरमेंस को बूस्ट कर देगा।

तो कुछ इस तरह से आप अपने android फोन मे गेमिंग परफॉरमेंस को इंक्रीज़ कर सकते है. यदि आपके फोन मे यह सेटिंग नहीं है तो अब आपका क्या करना है देखिए-

यह सेटिंग नहीं है फोन मे तो करे यह काम

अब यदि आपके android phone मे यह सेटिंग आपको नहीं मिल रही है तो अब आपको अपने फोन की gaming performance को बूस्ट करने के लिए एक application को डाउनलोड करना होगा जोकी सैम यही वर्क करती है. इस app को आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है. इस app को डाउनलोड करने के बाद आपको क्या सेटिंग करनी है उसके लिए देखिए-

1- सबसे पहले फोन मे Game Boost Master App को डाउनलोड करे।

2- सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।

3- अब आपको यहाँ My Games का एक विकल्प मिलता है, क्लिक करे।

4- अब यहाँ आप अपने उस game या app को चुन सकते है जिसकी आप परफॉरमेंस बूस्ट करना चाहते है।

5- किसी भी game या app को चुनने के लिए दिए गए plus के बटन पर क्लिक करे।

6- अब यहाँ आपकी सभी game और सभी app की लिस्ट मिल जाती है।

7- जिसे भी आप चुनना चाहते है उसके आगे बने बटन को ऑन करे।

   Download App

जैसा की हमने आपको पहले भी बताया की यह app भी वही काम करती है जो आपके फोन की वह सेटिंग करती है जो हमने आपको ऊपर बताया है. तो कुछ इस तरह से भी आप बिना app और app के अपने फोन की गेमिंग परफॉरमेंस को बढ़ा सकते है.

यह भी पढे—- 

Whatsapp Beta Join kaise kare 

Clock Vault- इस App के खतरनाक फीचर्स देखकर चोंक जाओगे आप?

किसी भी File, Photo या video को भेजो Password लगाकर ऐसे

अब चोर की खेर नहीं, यह App दिखाएगी उसका फोटो ओर लोकैशन?

Conclusion

आज हमने आपको इस पोस्ट मे आपके android phone ki gaming performance ko boost kaise kare बताया है. तो कुछ इस तरह से ही आप अपने android phone कि गेमिंग परफॉरमेंस को बूस्ट कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आप अपने फोन की गेमिंग परफॉरमेंस को बूस्ट करना भी सीख गए है तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,

Facebook, Instagram, Twitter,

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button