How toWhatsapp

Whatsapp Beta Join kaise kare | Whatsapp Beta Leave kaise kare

Introduction

दोस्तों whatsapp तो आप सभी यूज करते है और जैसा की आप सभी जानते है की Whatsapp एक मोस्ट पोपुलर मैसेंजर app है जिसमे हम chating के साथ-साथ अपने दोस्तों के साथ photo,video व अन्य किसी भी तरह की files शेयर करते रहते है. लेकिन क्या आप जानते है की इस app का एक beta version भी होता है. जिसे बहुत ही कम लोग जानते है. तो इसलिए आज हम आपको इस पोस्ट मे सिर्फ whatsapp beta kya hai इसी के बारे मे नहीं भलकी whatsapp beta join kaise kare और यदि आपने Join भी कर रखा है तो आप whatsapp beta leave kaise kare सभी कुछ स्टेप बाय स्टेप बताने वाले है, जानने के लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है.

Whatsapp beta kya hai?

यदि दोस्तों आप भी जानना चाहते है What is whatsapp beta in hindi? या Whatsapp beta kya hai, तो हम आपको बता दे की, जैसे की Whatsapp पर आए दिन कुछ ना कुछ update आते ही रहते है. जिनको टेस्ट करने के लिए सबसे पहले beta version पर लॉन्च किया जाता है. जिसके बाद फिर एक डीसीजन लिया जाता है और फिर उसके बाद Whatsapp पर लॉन्च किया जाता है. आप सीधा-सीधा कह सकते है की whatsapp पर जो भी update आते है उन्हे सबसे पहले इस्तेमाल करने के लिए आपको whatsapp beta join करना होता है.

Whatsapp beta version मे ऐसा नहीं है की कोई भी भाग ले सकता है इसके लिए पहले कुछ प्रोसेस किया जाता है. कभी-कभी होता है की whatsapp beta मे जगह ना होने के कारण आपको इसमे भाग नहीं मिलता है लेकिन जैसे ही उसमे जगह होती है तो आपको add कर लिया जाता है. उम्मीद है की अब आप समझ गए होंगे की whatsapp beta kya hai, चलिए अब जानते है whatsapp beta join kaise kare.

Whatsapp beta join kaise kare?

यदि आपका भी यही सवाल है whatsapp beta join kaise kare या How to join whatsapp beta in hindi, तो हम आपको बता दे की whatsapp beta join करने के लिए आपको नीचे दिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा, आईए जानते है.

1- सबसे पहले अपने Whatsapp को update करे।

2- अब आपको Whatsapp beta की अधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा।

3- इस वेबसाईट पर डायरेक्ट जाने के लिए नीचे दिए गए इस बटन पर क्लिक करे।

   Whatsapp Beta

4- जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करंगे तो आपको सबसे पहले लिंक पर क्लिक कर देना है।

5- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।

6- इस पेज पर आपको थोड़ा नीचे Become a tester का बटन मिलेगा, इसे क्लिक करे।

whatsapp beta join kaise kare

7- इसके बाद आपको यहाँ अपनी gmail id को सिलेक्ट कर लेना है।

8- अब आपको यहाँ yes I’am पर क्लिक कर देना है।

9- यह सब करते ही आप whatsapp beta मे join हो चुके होंगे।

10- अब आप whatsapp beta का लुप्त उठा सकते है।

Whatsapp Beta Leave kaise kare?

अब दोस्तों आप यह तो जान गए है की whatsapp beta join kaise kare लेकिन आपको इसके साथ यह पता होना जरूरी है Whatsapp Beta Leave kaise kare. तो यदि आप भी जानना चाहते है Whatsapp Beta Leave kaise kare तो इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.

1- सबसे पहले आपको अपने Whatsapp को डिलीट कर देना है।

2- इसके बाद आपको whatsapp beta की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना है जिसका लिंक ऊपर दिया गया है।

3- अब आपको यहाँ पहले ही लिंक पर क्लिक कर देना है।

4- इसके बाद आपके सामने एक ऐसा पेज ओपन होगा जिसमे आपको यहाँ क्लिक करना है।

whatsapp beta leave kaise kare

5- अब आपके सामने के नया पेज ओपन होगा जहाँ आपको Leave the program का बटन मिलता है, क्लिक करे।

whatsapp beta kaise delete kare

6- इसके बाद आपको Yes i’ am पर क्लिक कर देना है।

7- इसके बाद आपका whatsapp beta बंद हो जाएगा।

8- अब आप प्ले स्टोर से public whatsapp डाउनलोड कर सकते है।

यह भी पढे—-

Flight Mode मे इंटरनेट कैसे चलाए?

अपने स्मार्टफोन को होने वाले Online फ्रॉड या Hackers से कैसे बचाए?

 सब कुछ बोलकर बताएगा आपका फोन 

Conclusion

तो दोस्तों आज हमने आपको इस पोस्ट मे Whatsapp beta kya hai, kaise join kare, kaise leave kare, अच्छे से समझाने और बताने के भरपूर कोशिश की है. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिल होगा और अब आप whatsapp beta join kaise kare भी सीख गए है तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,

Facebook, Instagram, Twitter,

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button