How to

WhatsApp की Delete Chat कैसे निकाले बिना Computer के, जानिए तरीका

Introduction

Whatsapp delete chat ko kaise wapas laye:-  यदि दोस्तों आपसे भी जाने अनजाने मे आपकी Whatsapp chat delete हो गई है या फिर आप अपने whatsapp को दूसरे phone मे सिफ्ट करना चाहते है और आपको नहीं पता “WhatsApp की Delete Chat कैसे निकाले बिना Computer के” या “Whatsapp chat को दूसरे फोन पर कैसे restore करे, तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे “How to Restore Deleted Whatsapp chat” या “Whatsapp se delete hogayi chat ko kaise wapas laye” की सम्पूर्ण जानकारी देने जा रहे है, जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है.

Delete हो चुकी Whatsapp chat इस तरह से Restore करे

कभी-कभी होता है की जाने अनजाने मे हमसे कोई whatsapp chat delete हो जाती है जिसके बाद हम उसे फिर से restore करना चाहते है या फिर आप अपने पुराने फोन से नए फोन पर सिफ्ट होना चाहते है और चाहते है की मेरी सभी Whatsapp chat मेरे नए फोन पर restore हो जाए, तो हम आपको बता दे की आप चाहे इनमे से किसी भी कन्डिशन मे क्यूँ न हो यदि आपके Whatsapp पर एक सेटिंग आप ऑन नहीं करते है तो उसके बाद आपने whatsapp की chat का backup नहीं ले सकते है और ना ही डिलीट हुई चैट को वापस ला सकते है. इसे भी पढे– गर्लफ्रेंड का WhatsApp अपने फोन मे कैसे चलाए

जी हाँ दोस्तों यदि आपने अपने Whatsapp पर Chat backup को ऑन नहीं कीया है तो आप अपनी सभी कीमती chat को खो देते है. लेकिन हाँ यदि आपने Chat backup ऑन कीया है तो फिर आपको आपकी सभी पुरानी और डिलीट हुई चैट मिल जाएंगी. यदि अभी आप सोच रहे है की हम किस सेटिंग को ऑन करने के बात कर रहे है या फिर हम इस सेटिंग को कैसे ऑन करे, तो यह जानने के लिए पोस्ट मे बने रहे।

How to Restore Deleted Whatsapp chat
                                     How to Restore Deleted Whatsapp chat, Whatsapp delete chat ko kaise wapas laye, 

नोट:-  हम आपको एक बात clear कर देना चाहते है की यदि आप हमारी यह पोस्ट तब पढ़ रहे जब आपने Whatsapp पर chat backup सेटिंग को ऑन नहीं कीया है तो आप यहाँ से कुछ भी हासिल नहीं कर सकते है, इस पोस्ट मे बताए गए सभी तरीके जब काम करते है जब आपने Whatsapp पर chat backup की सेटिंग को ऑन कीया हुआ है.

Whatsapp Chat Restore करने से पहले करे यह काम

हम आपको बता दे की यदि आप अपने दूसरे फोन पर व्हाट्सप्प चैट  का बैकअप लेना चाहते है तो उससे पहले आपको अपने whatsapp chat का बैकअप लेना होगा जिसके लिए आपको whatsapp मे जाकर chat backup की सेटिंग को ऑन करना होगा, यदि आपको नहीं पता है चैट बैकअप सेटिंग कैसे ऑन करते है तो जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.

1- सबसे पहले Whatsapp मे जाए।

2- अब ऊपर दिए गए 3 डॉट पर क्लिक करे और सेटिंग के विकल्प को चुने।

3- यहाँ आपको Chat सेटिंग पर क्लिक करना है और सबसे नीचे आ जाना है।

4- इसके बाद आप यहाँ Chat Backup की सेटिंग देख सकते है, क्लिक करे।

5- सबसे पहले यहाँ आपको नीचे आ जाना है और Google account पर क्लिक करना है।

6- यहाँ पर आपको अपनी वह Email id सेट करनी है जिस पर आप Chat backup चाहते है, ध्यान रहे email का password आपके याद होना चाहिए।

7- यहाँ पर अपना Google account जोड़ने के बाद अब आपको Chat Backup to Google drive का ऑप्शन मिलता है।

8- यहाँ पर आप Daily, Weekly, Monthly Backup ले सकते है आप जो भी इनमे से चाहे सिलेक्ट कर सकते है।

  • ध्यान रहे कोई भी delete chat को वपास लाने के लिए उसका backup होना जरूरी है।
  • यदि आपने backup नहीं लिया है तो आप delete chat वापस नहीं ला सकते है।
  • इसलिए आपको यह सभी सेटिंग्स पहले से करके रखनी होती है।

9- इसके बाद यहाँ से आप Local Backup भी ले सकते है जिसमे आपको Time ओर date बताया जाएगा।

10- Local backup लेने के लिए, दिए गए Back up बटन पर क्लिक करे।

WhatsApp की Delete Chat कैसे निकाले बिना Computer के

हमने जो आपको अभी ऊपर सेटिंग बताई है यदि वह आपने ऑन की हुई है तो आप बड़ी ही आसानी से अपनी डिलीट चैट को वापस ला सकते है. अब इसके लिए आपको क्या स्टेप्स फॉलो करने है उसके लिए नीचे पढे-

1- Chat का Backup यदि ले लिया है तो अपने Whatsapp को डिलीट कर फिर से डाउनलोड करे।

2- अब उसी Number से अपना Whatsapp account जोड़े जिसपर आपकी चैट थी।

3- otp verify करने के बाद आपके सामने Restore का एक विकल्प आता है उस पर क्लिक करे।

4- Restore पर क्लिक करते ही आपकी सभी Chat अब restore हो चुकी है।

इस तरीके से आप chat backup की मदद से अपनी whatsapp chat को वपास ला सकते है।

अपने नए फोन मे पुराने फोन की Whatsapp chat कैसे वापस लाए

यदि आपने एक न्यू फोन खरीदा है और आप अपने पुराने फोन की सभी चैट अपने न्यू फोन पर लेना चाहते है तो ऐसा करने के लिए आपको इन कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

1- सबसे पहले अपने पुराने फोन मे Chat backup की सेटिंग को ऑन करे और अपना Google account जोड़े।

2- इसके बाद अपने नए फोन मे उसी google account को जोड़े जो आपने व्हाट्सप्प चैट  backup मे जोड़ा था।

3- अब अपने नए फोन मे whatsapp डाउनलोड करे।

4- अब उसी Number से अपना Whatsapp account जोड़े जिसपर आपकी चैट थी।

5- otp verify करने के बाद आपके सामने Restore का एक विकल्प आता है उस पर क्लिक करे।

6- Restore पर क्लिक करते ही आपकी सभी Chat अब restore हो चुकी है।

यह भी पढे—- 

Whatsapp Beta Join kaise kare 

Clock Vault- इस App के खतरनाक फीचर्स देखकर चोंक जाओगे आप?

किसी भी File, Photo या video को भेजो Password लगाकर ऐसे

अब चोर की खेर नहीं, यह App दिखाएगी उसका फोटो ओर लोकैशन?

Conclusion

आज हमने आपको इस पोस्ट मे बताया है की “WhatsApp की Delete Chat कैसे निकाले बिना Computer के” यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया या फिर आपके काम आया तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और हाँ यदि आपके मन मे अभी भी इसके बारे मे कोई भी सवाल है तो आप हमे कमेन्ट कर सकते है हमे बड़ी खुशी होगी यदि हम आपकी कोई मदद कर पाए. आप हमे फॉलो भी कर सकते है,

Facebook, Instagram, Twitter,

Thankyou.

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button