AndroidAppsHow toInternetTips & Tricks

WhatsApp की Call Recording कैसे करें? 2023 का नया तरीका

जैसा कि हम सभी जानते हैं आज के वर्तमान इतने सोशल मीडिया का इस्तेमाल दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है ऐसे में WhatsApp का इस्तेमाल तो सभी कर रहे हैं लेकिन WhatsApp से जुड़ी कुछ खास बातें अभी भी आप नहीं जानते होंगे क्या आप जानते हैं कि ऐसी वह कौन सी बात है अगर नहीं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज तक आपने अपने फोन की कॉल को रिकॉर्ड किया होगा लेकिन अब तक सभी को यही लगता है कि WhatsApp पर अगर वह कॉल पर बात करेंगे तो Recording नहीं हो सकती लेकिन ऐसा नहीं है जी हां व्हाट्सएप पर भी कॉल रिकॉर्ड हो सकती है वह कैसे तो यह जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस आर्टिकल पर आकर तक बने रहें।

अगर आप भी WhatsApp की call record करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Third Party App की मदद लेनी होगी जिसके द्वारा आप आसानी से व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं WhatsApp के जरिए आप वीडियो कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं और ऑडियो कॉल को भी कॉल कर सकते हैं कुछ लोग व्हाट्सएप पर बातें इसलिए करते हैं कि वह चाहते हैं कि उनकी बातों को कोई रिकॉर्ड ना कर सके वह अपनी कॉल को किसी को दर्शा ना नहीं चाहते लेकिन ऐसा नहीं है WhatsApp call को भी record किया जा सकता है आइए जानते हैं कैसे।

Android Users WhatsApp Call को Record कैसे करें?

अगर आप करते हैं Android phone का इस्तेमाल तो आपको WhatsApp call record करने के लिए Third Party App की मदद लेनी होगी।

  • WhatsApp call record करने के लिए अपने एंड्रॉयड फोन में सबसे पहले आपको cube call recorder को डाउनलोड कर लें
  • अब ऐप को open करें और व्हाट्सएप पर क्लिक करें अब आपको जिसकी भी कॉल रिकॉर्ड करनी है उसको कॉल करें
  • अगर आपके WhatsApp App पर कॉल करते समय क्यों कॉल विजिट दिखे तो आप समझ जाना कि आपकी कॉल रिकॉर्ड हो रही है
  • और अब आप कॉल खत्म होने के बाद इस कॉल रिकॉर्डिंग को आसानी से सुन सकते हैं तो यह तो बहुत ही आसान सा तरीका एंड्रॉयड यूजर्स के लिए व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड करने का लेकिन अगर किसी वजह से आपकी फोन में अगर दिखे तो आपको फिर से App को ओपन करना है और ऐप की सेटिंग में जाकर वॉइस कॉल मी फोर्स वॉइस पर क्लिक कर देना।

iPhone Users कैसे करें WhatsApp Call Record?

  • अगर आप करते हैं iPhone का इस्तेमाल तो आप Mac की हेल्प लेकर कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं
  • इसके लिए आपको अपनी आईफोन की लाइटनिंग केबल के जरिए Mac से कनेक्ट करना होगा जिसके बाद आपको आपकी फॉर आईफोन में शो होगा Trust this computer इस पर आपको क्लिक करना है
  • अगर आप अपने आईफोन को Mac से first time कनेक्ट कर रहे हैं तो आपको quick time ऑप्शन पर click करना है
  • अब आप देखेंगे कि आपको यहां फाइल section में न्यू ऑडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन देखने को मिलेगा जहां पर आपको रिकॉर्ड बटन पर क्लिक कर देना है अब पूरे प्रोसेस के बाद रिकॉर्ड बटन को दबाएं और व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड करें
  • जैसे ही आप व्हाट्सएप पर कॉल करें और कॉल कनेक्ट होते ही आपको यूजर आइकन को ऐड कर लेना है अब आपका फोन रिसीव होते ही रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी।

तो यह थी बहुत ही आसान से तरीके व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड करने के लिए Android और iPhone यूजर्स के लिए अगर आप भी व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड करना चाहते हैं और आपको अब तक नहीं पता था कि व्हाट्सएप की कॉल रिकॉर्ड भी हो सकती है तो अब आप हमारे देगा तरीकों को जरूर अपनाएं और WhatsApp call record आसानी से करें।

निष्कर्ष

उम्मीद करते हैं हमारा आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही कमाल का साबित होगा अगर आपको हमारे आज के आर्टिकल द्वारा दी गई जानकारी पसंद आए तो इसे आगे जरुर शेयर करें और नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button