How to

Flight Mode मे इंटरनेट कैसे चलाए | How to use internet in Airplane mode?

Introduction

सो नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक बार फिर से एक नए धमाकेदार टॉपिक फ्लाइट मोड मे इंटरनेट कैसे चलाए या How to use internet in Airplane mode? मे. दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट मे बताएंगे की फ्लाइट मोड मे इंटरनेट कैसे चलाए? आपको यह सुनकर थोड़ा अजीब लग रहा होगा की आखिर ऐसा कैसे होता है अक्षर देखा जाता है और सभी फोन मे Flight mode को इसलिए ही दिया जाता है जिससे हम internet या किसी भी तरह के network से दूर रह सके. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक या कहे तो एक ऐसा जुगाड़ बताने वाले है जिससे आप अपने फोन की इंटरनेट को flight mode मे इस्तेमाल कर सकते है. जानने के लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे चलिए शुरू करते है.

Flight Mode मे इंटरनेट कैसे चलाए

Flight Mode मे इंटरनेट कैसे चलाए?

यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है Flight mode me internet kaise chalaye? तो ऐसा करना बहुत ही आसान है लेकिन इसके लिए पहले आपको अपने फोन मे एक ट्रिक को सेट करना होगा जिसे सेट करने के लिए आपको अपने फोन मे एक app को डाउनलोड करना होगा, जिसे आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है. अब इस app को कैसे यूज करना है और कैसे आप फ्लाइट मोड मे इंटरनेट चलाएंगे, यह जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

ऐसे चलाए Flight Mode मे इंटरनेट?

1- सबसे पहले फोन मे Force LTE App डाउनलोड करे।

2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।

3- अब फोन मे flight mode को ओपन करे।

4- अब आपको इस app मे जाना है।

5- यहाँ पर आपको settings मे जाना है।

6- थोड़ा सा नीचे आएंगे तो आपको Mobile Radio power की सेटिंग देखने को मिल जाती है।

7- इस सेटिंग को ऑन करने के बाद यहाँ आपको Update के बटन पर क्लिक कर देना है।

8- इसके बाद आप देख सकेंगे की आपके फोन मे इंटरनेट चल रहा है।

9- इस तरीके से आप flight mode मे ही इंटरनेट को यूज कर सकते है।

  Download App

यह भी पढे—-

कॉल पर बात करते समय आवाज बदले?

 अपने आप रंग बदलने वाला कीबोर्ड?

चुटकियों मे निकाले किसी के भी फोन नंबर की Call Details?

अब चला सकेंगे Flight mode मे भी इंटरनेट फोन मे?

तो दोस्तों कुछ इसी तरीके से आप अपने किसी भी एंड्रॉयड फोन मे फ्लाइट मोड को ओपन करके भी इंटरनेट को यूज कर सकते है. आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आपका यह सवाल फ्लाइट मोड मे इंटरनेट कैसे चलाए इसका जवाब आपको मिल गया होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,

Facebook, Instagram, Twitter,

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button