Instagram पर followers कैसे बढ़ाए | how to increase followers on instagram
Introduction
दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट मे बताने वाले है Instagram पर followers कैसे बढ़ाए या how to increase followers on instagram. यदि आप भी इंस्टाग्राम यूज करते है और आपनी id पर real के followers बढ़ाना चाहते है, तो ऐसा आप इस पोस्ट को पूरा रीड करके कर सकते है. Instagram पर followers बढ़ाने के लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे तो चलिए शुरू करते है.
Instagram पर followers कैसे बढ़ाए?
यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है Instagram पर followers कैसे बढ़ाए तो ऐसा करने के लिए आपको अपने फोन मे एक जुगाड़ सेट करना होगा जिससे आपके इंस्टाग्राम id पर follower बढ़ने लगेंगे. यह जुगाड़ अपने फोन पर सेट करने के लिए आपको अपने फोन मे एक App को डाउनलोड करना होगा, app का नाम सुनकर भाग मत जाना क्यूंकी यदि आप इस App को download कर भी लेते है तो यह आपसे इस्तेमाल नहीं की जाएगी, इस लिए पोस्ट मे बनकर इस app के प्रोसेस को पूरा अच्छे से समझे, तो चलिए शुरू करते है.
इस app को आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है.
ऐसे बढ़ाए Instagram पर followers?
1- सबसे पहले फोन मे Top follow app को डाउनलोड करे।
2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।
3- अब आपको एक fake instagram id create करनी होगी।
4- यह इसलिए किया जाता है की जब आप कोई id इस app मे login करते है तो वह बैन कर दी जाती है।
5- इसलिए ध्यान रहे अपनी id भूलकर भी ना डाले।
6- एक instagram fake account बनाने के बाद इस app मे लॉगिन करे।
7- इसके बाद बस आपको यहाँ दिए गए start बटन पर क्लिक करना है।
8- इसके बाद आप देख सकेंगे की आपके कितने ज्यादा followers बढ़ चुके है।
9- इस तरीके से आप fake account बना करके बहुत सारे followers बढ़ा सकते है।
यह भी पढे—-
कॉल पर बात करते समय आवाज बदले?
अपने आप रंग बदलने वाला कीबोर्ड?
चुटकियों मे निकाले किसी के भी फोन नंबर की Call Details?
बस एक क्लिक करे ओर follower ही follower ?
तो दोस्तों कुछ इसी तरीके से आप फैक अकाउंट बना करके बहुत सारे follower बढ़ा सकते है. आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा ओर अब आप instagram पर follower कैसे बढ़ाए यह भी सीख गए है, तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.