Call Recording वाली warning कैसे बंद करे?
Introduction
दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट मे बताने वाले call recording वाली warning कैसे बंद करे? यदि दोस्तों आपके फोन मे भी जब आप किसी की भी कॉल को रिकार्ड करते है वहाँ एक warning यानेकी google voice सुनाई पड़ती है, जोकी सामने वाले को भी साफ पता चल जाता है की मेरी recording हो रही है, तो इस warning या google voice को हटाने के लिए आपको अपने फोन मे एक सेटिंग करनी होगी जो आप इस पोस्ट को पूरा रीड करके जान पाओगे, तो चलिए शुरू करते है।
Call Recording वाली warning कैसे बंद करे?
यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है Call Recording वाली warning कैसे बंद करे? तो ऐसा करने के लिए आपको अपने फोन मे एक app को डाउनलोड करना होगा, जिसे आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है. अब इस app को डाउनलोड करने के बाद क्या सेटिंग फोन मे करनी है वह जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
ऐसे बंद होगी call recording वाली warning?
1- सबसे पहले फोन मे TTSLexx App को डाउनलोड ओर इंस्टॉल करे।
2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद इस app को बंद करे।
3- फोन की setting मे जाए।
4- यहाँ आपको Text to speech या text लिखकर सर्च कर देना है।
5- इसके बाद आप यहाँ Text-to-speech के ऑप्शन पर क्लिक करे।
6- अब यहाँ preferred engine की सेटिंग पर क्लिक करे।
7- इसके बाद आपको यहाँ इस app के नाम पर सिलेक्ट कर देना है।
8- इसके बाद आपको फोन की होम स्क्रीन पर आ जाना है।
9- अब आपको अपने फोन dialer का cache clear कर देना है।
10- इसके बाद आप किसी की भी call को बिना रोबोट की आवाज आए रिकार्ड कर सकते है।
यह भी पढे—-
कॉल पर बात करते समय आवाज बदले?
अपने आप रंग बदलने वाला कीबोर्ड?
चुटकियों मे निकाले किसी के भी फोन नंबर की Call Details?
सामने वाले को पता लगे बिना करे call record?
तो दोस्तों कुछ इसी तरीके से आप अपने फोन मे इस app ओर इस सेटिंग की मदद से call recording वाली warning को रिमूव कर सकते है. आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आपका यह सवाल call recording वाली warning कैसे हटाए? इसका जवाब भी आपको मिल गया है तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.
Sir agar mai apne call record band Kar do tu Kya ye lifetime tak rahe ga ya mobile restart karne Ke baad band ho Jaye gaa.