How to

अब ऐसे बढ़ेगी किसी भी Android Phone की RAM, सिखलों नया तरीका ?

Introduction:-

Android Phone ki RAM kaise Badhaye: आपने अक्सर देखा होगा की जब आप अपने एंड्रॉयड फोन मे Net को ऑन करते है तो आपको फोन बहुत ही स्लो और हैंग करने लगता है. आप चलाते कुछ है चलता कुछ है कुछ समझ ही नहीं आता. ऐसे मे सच कहे तो बेहद ही ज्यादा गुस्सा आता है. लेकिन दोस्तों आपको जानकार बड़ी हैरानी होगी की ऐसा आपके फोन मे उसकी RAM कम होने की वजह से हो सकता है. जी हाँ यदि आप किसी भी तरह से अपने फोन की RAM को बढ़ाने मे सफल हो जाए तो आप अपने किसी भी पुराने से पुराने फोन को भी फट से नया बना सकते है. तो यदि दोस्तों आप भी चाहते है अपने फोन की RAM को बढ़ाना और आपको नहीं पता की “Android Phone ki RAM Kaise Badhaye” या “How to increase RAM in android phone” तो आइए जानते है।

Android Phone ki RAM kaise Badhaye

अब यदि दोस्तों आप भी जनता चाहते है “Android Phone ki RAM kaise Badhaye” या “How to increase Android mobile RAM” तो ऐसा करने के लिए आपको अपने फोन मे एक Application को download करना होगा जिसे आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

हम आपसे इस App को डाउनलोड करने के लिए इसलिए बोल रहे है क्यूंकी जिस फोन की जितनी RAM कंपनी डाल कर भेजती है आप उसे बढ़ा नहीं सकते है हालकीं अभी कुछ नए फोन मे कंपनी कुछ एक्स्ट्रा RAM ऐड करने का विकल्प देती है, लेकिन जिस फोन मे वह विकल्प नहीं है तो वह अपने फोन की RAM को इस App से बढ़ा सकते है. बता दे की यह App आपके फोन की RAM को तो नही बढ़ाती, बल्कि  यह आपके फोन मे मोजूद इन्टर्नल स्टोरेज को RAM मे बदल देती है, जिससे आपके फोन की RAM बढ़ जाती है, अब इस App को आप कैसे यूज करंगे इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

android phone ki ram kaise badhaye

 

Android Phone ki RAM kaise Badhaye

ऐसा करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

1- सबसे पहले इस App को download और install करे।

2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।

3- अब आप यह जितनी भी अपने फोन की RAM बढ़ाना चाहते है नंबर टाइप करे।

4- एक बात का ध्यान रहे 512, 512 करके ही RAM को बढ़ाए।

5- वैसे तो आप जितनी चाहे क्रीऐट कर सकते है लेकिन यदि आप इससे ज्यादा करेंगे तो आपको प्रॉब्लेम हो सकती है।

6- नंबर टाइप करते है Create पर क्लिक करे।

7- अब आपके सामने एक पॉप अप मैसेज आता है उसे अप ok करेंगे।

अब आप देख सकते है आपके फोन की RAM बढ़ चुकी है।

  Download App

यह भी पढे—-

Play Store se App Share Kaise Kare 

Whatsapp कॉल को रिकार्ड कैसे करे?

फोन में एक साथ 2 गाने कैसे चलाएं?

जितना मर्जी उतना बढ़ाए Phone ki RAM?

तो दोस्तों इस तरीके से आप इस कमाल की App की मदद से फोन मे मोजूद इन्टर्नल स्टोरेज को RAM मे बदल सकते है, और ऐसा करने के बाद आपके फोन मे होने वाली हैंगगिंग की प्रॉब्लेम दूर हो जाएगी। आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आपका यह सवाल Android Phone ki RAM kaise Badhaye इसका जवाब भी आपको मिल गया होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है।

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

 Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button