How to Connect Firebolt Watch to Phone | Firebolt Watch Phone se connect kaise kare
Introduction:-
How to Connect Firebolt Watch to Phone: यदि दोस्तों आपने भी अभी-अभी एक smartwatch खरीदी है और अब आप उसे फोन से जोड़ना चाहते है लेकिन आपको नहीं पता की ‘How to Connect Firebolt Watch to Phone’ या ‘Firebolt Watch Phone se connect kaise kare’ तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे, यही जानकारी देने जा रहे है साथ मे हम आपको बताएंगे की कैसे आप अपनी Watch के wallpaper और edit वागेरा कर पाएंगे. जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है.
Firebolt Watch Phone se connect kaise kare
अब यदि दोस्तों आप भी जानना चाहते है की ‘Firebolt Watch Phone se connect kaise kare’ तो वह तो हम आपको बताएंगे भी साथ ही आपको कुछ और भी एक्स्ट्रा बताएंगे . सबसे पहले आपको बता दे की अपनी watch को अपने फोन से कनेक्ट करने के लिए आपके पास एक smartphone होना जरूरी है. इसके बाद मे आपको अपने स्मार्टफोन मे एक चोटी सी App को डाउनलोड करना होगा जिसे आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते है.
यह भी जाने—
How to Use WhatsApp Poll Button
How to Connect Firebolt SmartWatch to Phone
1- सबसे पहले अपने फोन मे Da Fit App को डाउनलोड करे।
2- इसके बाद सभी पर्मिशन क allow करे।
3- इसके बाद अपनी watch के नाम पर क्लिक करे।
4- यदि इस App मे आपको आपकी watch का नाम नहीं मिलता है।
5- तो वहाँ अपनी watch मे सेटिंग मे जाए और ब्लूटूथ को ओपन करे।
6- जैसे ही आप अपनी watch के नाम पर क्लिक करते है, तो यह कनेक्ट हो जाती है।
7- इसके बाद से आप इस app से अपनी watch को फुल कंट्रोल कर सकते है।
Conclusion:
आज हमने आपको इस पोस्ट मे बताया है की ‘Firebolt Watch Phone se connect kaise kare’ कुछ इसी तरह से आप इस App को डाउनलोड करके बड़ी ही आसानी से अपनी watch को कनेक्ट कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’
हमे फॉलो करे।
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou