आज हम अपने आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं कि battleground mobile India में royal pass कैसे खरीदें, अगर आप लोग अभी तक battleground mobile India गेम नहीं खेल रहे हैं तो अब आपको जरूर खेलना चाहिए क्योंकि यह गेम एकदम pubg के जैसा ही है, और फ्री फायर की तरह भी या हम यह कह सकते हैं कि यह एक Indian pubg है जो की खास तौर पर सिर्फ और सिर्फ इंडिया के लिए ही लांच किया गया है।
जब से भारत में pubg को बैन किया गया था तब से सभी लोगों के मन में एक ही सवाल था कि आखिर कब दोबारा पबजी को देखने को मिलेगा, बहुत सारे लोग तो अलग अलग तरीके से pubg को खेलते भी थे बेन होने के बाद भी लेकिन अब battleground mobile India आ चुका है, जो सिर्फ नाम से ही अलग है बाकी हर चीज इसकी pubg जैसे ही है तो आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में बताएंगे कि battleground mobile India का royal pass कैसे लेना है।
Battleground Mobile India में Royal Pass कैसे खरीदें
अगर आप लोग battleground mobile India करवाए पास लेना चाहते हैं तो आपको royal pass लेने के लिए ज्यादा मेहनत करने की कोई भी जरूरत नहीं है, अब आप लोग बड़ी आसानी से battleground mobile India का royal pass खरीद पाएंगे, जिस तरीके से आप लोग pubg में royal pass खरीदते थे उसी तरीके से आप battleground mobile India में भी royal pass खरीद पाएंगे।
खास बात यह है कि battleground mobile India का royal pass pubg से भी काफी ज्यादा सस्ता है और जैसे ही यह गेम लांच हुआ था वैसे ही बहुत सारे लोगों ने इसका royal pass खरीद लिया था, और सबसे ज्यादा royal pass खरीदने की है वजह थी कि मैं काफी सस्ता था और काफी ज्यादा इसमें आपको प्रीमियम आइटम्स देखने को मिल जाते थे।
अगर आप लोग battleground mobile India का royal pass फ्री में खरीदना चाहते हैं तो यह आपको फ्री में नहीं मिलेगा ना ही कभी royal pass pubg में फ्री में दिया जाता था, और ना ही कभी battleground mobile India में आपको royal pass फ्री में दिया जाएगा इसको आप को खरीदना ही पड़ेगा, खरीदने के लिए आपको अपने पैसे लगाने पड़ेंगे बस फर्क इतना है कि कभी-कभी ऑफर में यह आपको काफी अच्छा सस्ते में मिल जाता है, और इसके अंदर आपको काफी अच्छे प्रीमियम आइटम्स मिल जाते हैं।
Indian PUBG Battleground Mobile India का Royal Pass कैसे खरीदें
अगर आप इसको पैसे देकर खरीदना चाहते हैं तो खरीदने के लिए आपको सबसे पहले battleground mobile India के अकाउंट में लॉगिन होना होगा, और उसके बाद आपको royal pass वाले सेक्शन में जाना होगा जहां से आप royal pass खरीद पाएंगे वहां पर आपको royal pass के प्राइस देखने को मिल जाएंगे, क्योंकि काफी सस्ता होता है कम से कम यह आपको 250 रुपए में पड़ेगा।
जो कि काफी सस्ता होता है इसको खरीदने के बाद आपके पास बहुत सारे मिशन अनलॉक हो जाएंगे साथ ही साथ बहुत सारे आपको प्रीमियम आइटम्स भी मिल जाएंगे, जो कि royal pass में दिए हुए होते हैं जिनको आप बड़े ही आसानी से अपने गेम में इस्तेमाल भी कर सकते हैं, अगर आप बिना royal pass के आइटम्स को खरीदेंगे तो वह आपको काफी ज्यादा महंगे मिलेंगे।
और एक बात जो लोग कहते हैं royal pass फ्री में मिलता है तो टाइम पास कभी भी फ्री में नहीं मिल सकता है या तो कोई आपको royal pass गिफ्ट करेगा जैसे कि मुझे एक बार मेरे फ्रेंड ने royal pass गिफ्ट किया था, क्योंकि यह काफी प्रीमियम आइटम होते हैं जो आपको फ्री में नहीं दिए जाते इनको आप को खरीदना ही पड़ता है, तो जो लोग भी कहते हैं कि royal pass फ्री में मिलता है तो आप एक बार उनसे जरूर पूछना कि फ्री में कैसे मिल सकता है।
Battleground Mobile India का Royal Pass फ्री में कैसे खरीदें
और रही बात की बहुत सारी वेबसाइट और बहुत सारे ऐप का इस्तेमाल करके royal pass को फ्री में लेने की तो ऐसा नहीं हो सकता है, जो आप ऐप और वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं वह एक ऑनलाइन अर्निंग वेबसाइट और ऐप होते हैं जिनसे आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं, फिर उन पैसों को अपने डिजिटल वॉलेट में ट्रांसफर करके उन्हें पैसों से royal pass खरीदते हैं, तो अब आप समझ सकते हैं कि जब royal pass पैसों में मिल रहा है तो फ्री की बात नहीं हो सकते।
बहुत सारे लोग इंटरनेट पर ऐसी आर्टिकल डालते रहते हैं जिनमें भाई बताते हैं कि उन्हें royal pass फ्री में मिला है उन्होंने कोई ऐप का इस्तेमाल किया होगा या वेबसाइट का इस्तेमाल किया होगा, जिनके जरिए उन्हें royal pass फ्री में मिल जाता है लेकिन ऐसा नहीं होता है वह सारी फेक जानकारी होती है, और वह सारी जानकारी बिना मतलब की होती है, क्योंकि आप और हम जो battleground mobile India गेम खेल रहे हैं अच्छी तरीके से जानते हैं कि royal pass फ्री में नहीं मिलता।
Conclusion
तो दोस्तों आप सभी लोग समझ ही गए होंगे कि royal pass battleground mobile India में कैसे खरीदना है अगर आप अब जान चुके हैं, कि battleground mobile India का royal pass कैसे खरीदना है और आपको हमारी आज की यह जानकारी अच्छी लगी है, तो हमारी जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करके हमें सपोर्ट कर सकते हैं, और नीचे कमेंट बॉक्स में आप कमेंट भी कर सकते हैं।