दोस्तों यदि आपके पास एक Android फोन है और आप डेली बैसिस पर यूज करते है। तो कभी न कभी आपके सामने एक प्रॉब्लेम जरूर आई होगी। जैसेकी दोस्तों यदि आपके पास एक Android phone है। तो आप उसमे ढेर सारी Apps भी जरूर यूज करते होंगे। जब आपके फोन मे बहुत सारी Apps हो जाती है। तो फिर आप किसी एक App को ओपन करने के लिए बहुत ही बारीकी से सर्च करते है।
यदि आपके साथ भी ऐसा हुआ है। या हो रहा है तो इसका एक ही सोल्यूशंस है। और वह है, यह Home button phone launcher जिसकी हेल्प से आप रोजाना इस्तेमाल करने वाली Apps को अपने Home button पर फिक्स कर सकते है। Home button launcher मे आप अपनी पसंद की Apps select कर सकते है। जो भी आपको App ओपन करनी होती है,तो फिर आप Home button को थोड़ा सा Press करके रखते है, और आपको वही पर ही आपकी पसंद की App देखने को मिल जाती है।
Phone Home Button launcher
यदि आप भी Home button launcher को Download करना चाहते है, तो आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके बड़ी ही सरलता से डाउनलोड कर सकते है।
Home Button Launcher
How to use home button launcher
1- सबसे पहले फोन मे download और install करें।
2- अब home button launcher को ओपन करें।
3- अब आपकी फोन स्क्रीन पर एक पॉप-अप आएगा, 3 लयर्स पर क्लिक करें।
4- अब आपके सामने एक बहुत सारी Option आ जाती है, जैसेकी-
- Add
- Remove
- Sort
- Settings
Application को Add करने के लिए Add पर क्लिक करें, और Apps सिलेक्ट करें।
How to replace google assist to home button launcher.
1- जब आप Home button launcher को अपने फोन मे इंस्टॉल करते है, और स्क्रीन पर आए पॉप-अप पर क्लिक करते है।
2- आपके सामने एक ऑप्शन ओर निकल कर आता है। Assist setting का, क्लिक करें।
3- अब आपको यहाँ एक पर्मिशन देनी होती है। Ok पर क्लिक करें।
4- अब आपको यहाँ एक ऑप्शन देखने को मिलता है। Default digital assistant app, क्लिक करें।
5- अब यहाँ आप Home button launcher को सिलेक्ट करें।
6- अब आपके फोन मे यह home button launcher सेट हो चुका है। अब जब भी आप अपने home button को थोड़ा देर दबा के रखते है। तो आपके सामने आपके द्वारा सिलेक्ट करी गई सभी Apps देखने को मिल जाती है। जिन्हे आप वहीं से ही इस्तेमाल कर सकते है।
Home Button Launcher is the best Android Launcher
आपने बहुत सारे लौंचर्स देखे होंगे जो आपके फोन को बहुत ही ऐसी लुक प्रदान करते है। लेकिन यह Home button launcher आपके फोन को चलाने के तरीके को बहुत ज्यादा आसान बना देता है। जैसाकी आपने इसके बारे मे जान ही लिया है। आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी और Home button launcher भी आपको पसंद आया होगा, तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और ऐसी ही मजेदार और यूजफुल Apps को जानने के लिए हमारी website को बुकमार्क जरूर करें। और आप हमे फॉलो भी कर सकते है।