Introduction
दोस्तों आप आपने फोन मे बहुत सारी Apps ओर games डाउनलोड करके रखते है, लेकिन स्टोरेज की कमी होने के कारण आप वह डिलीट कर देते है, और यदि आप उस App या Game को दोबारा से चलाना होता है तो आप फिर उसे ढूंढते हु और फिर डाउनलोड करते है, लेकिन कैसा हो की वह Apps आपके फोन मे ही रहे और आपका स्टोरेज भी न घेरे और आप बिना download किये डिलीट हुई उस App को दोबारा से install कर सके, यदि ऐसा हो तो सोने पे सुहागा हो जाए, लेकिन ऐसा हो सकता है जानने के लिए पोस्ट मे बने रहे।
अब App या Game delete करने की भी जरूरत नही?
यदि दोस्तों आप कुछ ऐसा ही जुगाड़ अपने फोन मे लगाना चाहते है तो ऐसा करने के लिए आपको अपने फोन मे एक App को डाउनलोड करना होगा जिसका साइज़ 1mb से भी कम है, इस App को आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है. अब कैसे इस app को आप यूज करेंगे, जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
फोन मे ही रहेगी सभी Apps स्टोर ?
दोस्तों यदि आपके फोन का स्टोरेज खत्म हो रहा है तो ऐसे मे आप फोन की बड़ी बड़ी apps को डिलीट करके फोन के स्टोरेज को बढ़ाने की कोशिश करते है, लेकिन यदि आप अपने फोन मे इस App को download करते है तो आपके फोन की जो apps आप डिलीट करना चाहते है वह इस App मे सेव हो जाएगी जिससे आपका स्टोरेज भी बढ़ जाएगा और आप उस आप को अपनी जरूरत के हिसाब से कभी भी इस्तेमाल कर पाओगे, तो ऐसा करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे।
1- सबसे पहले इस App को download ओर install करे।
2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।
3- अब आपके समाने यह app पूरी तरह से ओपन हो जाती है।
4- अब आपको यह आपके फोन की सभी Apps की लिस्ट देखने को मिल जाती है।
5- अब आपको यहाँ अपनी सभी apps को स्टोर करना होगा।
6- जिसे करने के लिए ऊपर दिए गए copy all बटन पर आपको क्लिक करना होगा।
7- जैसे आप copy all पर क्लिक करेंगे तो एक पॉप अप मैसेज आएगा जिसमे आपको OK करना है।
8- अब आपके फोन की सभी Apps इस app मे सेव हो चुकी है।
9- अब यदि आप अपने फोन मे से किसी भी app को डिलीट कर भी देते है।
10- तो आप इस app मे आकर उसे restore कर सकते है।
यह भी पढे—-
फोन में एक साथ 2 गाने कैसे चलाएं?
Whatsapp कॉल को रिकार्ड कैसे करे?
Delete करने के बाद भी फोन मे ही रहेगी Apps?
तो दोस्तों कुछ इसी तरह से यह App आपके फोन मे यह जबरदस्त काम करती है जिससे आप अपने फोन की डिलीट हुई app को जब चाहे तब इस्तेमाल कर सकते है, आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा, तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.