AndroidAppsHow to

फोन की सभी प्रॉब्लेम 1 मिनट मे दूर करे ? हैंग, लेग, स्पीकर, नेटवर्क, बैटरी आदि।

दोस्तों आपके फोन मे कैसी भी प्रॉब्लेम हो जैसे की- हैंग, लेग, स्पीकर, नेटवर्क, बैटरी आदि। यह सभी प्रॉब्लेम आप घर बेठे 1 मिनट मे ठीक कर सकते है। आज हम आपके लिए लाए है इस पोस्ट मे एक ऐसा कमाल का tool जिससे आप 1 ही क्लिक मे इन सभी प्रॉब्लेम्स को सॉल्व कर सकते है।

दोस्तों आपके पास चाहे कितना ही महंगा फोन क्यूँ न हो पर कुछ दिन के चलते उसमे यह सभी प्रॉब्लेम देखने को मिल ही जाती है जैसेकी- हैंग होना, लेग करना, बैटरी जल्दी खत्म होना, स्लो चार्जिंग, स्पीकर प्रॉब्लेम आदि। अब जब यह सभी आपके फोन मे आने लगती है तो फिर आप परेशान होने लगते है अरे मेरा इतना महंगा फोन इसमे भी यह सभी प्रॉब्लेम आ गई अब क्या करू।

फोन की सभी प्रॉब्लेम 1 मिनट मे थी करे।

फोन की सभी प्रॉब्लेम कैसे दूर करें ?

आज आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद कभी भी आपके फोन मे यह सभी प्रॉब्लेम नहीं आईगी. अब आपका फोन बिल्कुल मक्खन के जैसे स्मूथ चलने वाला है।

यदि आप भी चलाना चाहते है, अपने फोन को मक्खन के जैसा तो सबसे पहले करना होगा आपको अपने फोन मे इस कमाल के Tool को डाउनलोड, जिसे आप नीचे दिए गए download बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है. अब जानते है यह काम कैसे करता है और कैसे आपके फोन की सभी प्रॉब्लेम को दूर करेगा।

Phone Doctor Plus

फोन की सभी प्रॉब्लेम दूर करने के सबसे पहले अपने फोन मे यह Application डाउनलोड करें।

How to use Doctor Plus App.

1- सबसे पहले इस App को अपने फोन मे Download और Install करे।

2- सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।

3- अब आपके सामने इस App का dashboard ओपन हो जाता है जहाँ से आप फोन की सभी प्रॉब्लेम्स की जांच कर सकते है।

4- यदि आपके फोन मे यह सभी प्रॉब्लेम हो रही है जो मैंने आपको ऊपर बताया तो आप इस App के Header मे बने फोन Logo पर क्लिक करेंगे।

5- अब आपको यहाँ आपके फोन मे होनी वाली इन सभी प्रॉब्लेम्स के अलग अलग ऑप्शन मिलेंगे।

6- अब यदि आपके पास इतना टाइम नहीं है की अलग-अलग ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आप One touch के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।

7- अब आपको यहाँ थोड़ा wait करना होगा एक प्रोसेस आपको देखने को मिलेगा।

8- प्रोसेस पूरा होने के बाद एक बार अपने फोन को Switch off करें।

Download App

फोन की सभी प्रॉब्लेम 1 मिनट मे दूर करे ?

जैसे ही आप यह सभी स्टेप इस Tool को डाउनलोड करने के बाद अपने फोन मे करते है तो आप खुद देख सकेंगे आपका फोन कितना स्मूथ चलने लगा है। आशा करता हु आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिल होगा और अब आप अपने फोन की सभी प्रॉब्लेम घर बेठे ही ठीक कर पाओगे, तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

 Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button