दोस्तों जब घर मे दो भाई और फोन एक हो तो गाने सुनने के लिए अक्षर लड़ाई देखने को मिलती है। अब ऐसा इसलिए होता है की हर किसी की पसंद अलग-अलग होती है तो ऐसे मे हम आपके लिए एक ऐसी कमाल की ट्रिक लेकर आए है जिससे की आप अपने फोन मे एक ही टाइम पर 2 songs play कर सकते है। याने के आप अपनी पसंद के अनुसार 2 अलग-अलग म्यूजिक प्ले कर सकते है।
फोन में एक साथ 2 गाने कैसे चलाएं ?
यदि आप अपने फोन मे एक साथ 2 गाने या songs play करना चाहते है तो ऐसा करने के लिए आपको सबसे पहले एक earphone का इंतजाम करना होगा। जिसे आप आपनी नजदीकी मार्किट से खरीद सकते है।
इसके बाद अब आपको अपने फोन मे एक Application को download करना है जिसे आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से download कर सकते है।
स्प्लिट क्लाउड कैसे काम करता है?
SplitCloud Double Music
इस Application की हेल्प से आप एक साथ 2 song play कर सकते है। अब इसको कैसे यूज करना है और क्या फीचर है इस App मे जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
इस App से सुने एक साथ 2 म्यूजिक.
1- सबसे पहले इस App को download और install करे।
2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।
3- अब आपके सामने 2 प्लेयर ओपन होते है।
4- अब आप अपने फोन को earphone से कनेक्ट करे।
5- अब यदि आप राइट मे अलग और लेफ्ट मे अलग म्यूजिक सुनना चाहते है तो।
6- Right मे सुनने के लिए ऊपर वाले प्लेयर मे म्यूजिक चलाए।
7- Left मे सुनने के लिए नीचे वाले प्लेयर मे म्यूजिक चलाए।
8- इस तरीके से आप एक टाइम पर 2 म्यूजिक सुन सकते है।
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज हमने इस पोस्ट मे आपको बताया है की कैसे आप एक साथ एक टाइम पर 2 अलग-अलग म्यूजिक प्ले कर सकते है। तो यदि आप भी घर मे 2 भाई और फोन एक है तो इस app की हेल्प से आपके आपस मे म्यूजिक से जुड़ी कोई भी लड़ाई फिर कभी नहीं होगी। आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिल होगा और अब आपका यह सवाल फोन में एक साथ 2 गाने कैसे चलाएं इसका जवाब भी आपको मिल गया होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.