Introduction
दोस्तों आप अपने फोन मे Calculator का इस्तेमाल जब आपको कोई Calculation करनी होती है जब करते होंगे। यदि आपको अपने फोन के calculator का सिर्फ इसी एक काम का प है की यह तो सिर्फ Calculation के लिए होता है तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। आज हम आपको आपके फोन मे Calculator का एक ऐसा जबरदस्त काम के बारे मे बताने वाले है जिसे देखने के बाद आपकी बहुत सी प्रॉब्लेम अपने आप ही सॉल्व हो जाएंगी। दोस्तों जिस calculator की मे बात कर रहा हूँ दर्सल वह एक Calculator lock है, जिसके अंदर आपको Hidden setting दी जाती है।
Phone Calculator की Hidden setting क्या है?
जैसेकी दोस्तों आप सभी जानते है की अब हर काम फोन से ही होता है और ऐसे मे आप अपने फोन मे कुछ इम्पॉर्टन्ट फ़ोटोज़ वीडियोज़, डॉक्युमेंट्स आदि तरह के कागजात रखते है। लेकिन यदि आपका फोन कोई देख ले या फिर चोरी हो जाए तो आप अपने इम्पॉर्टन्ट कागजात को खो सकते है। इसलिए आप उन्हे छुपने के लिए तरह तरह के Apps का सहारा लेते है।
तो सी Calculator मे आपको एक ऐसा फीचर दिया जाता है जिसमे आप अपने सभी तरह के कागजात संभाल के रख सकते है ओर किसी को पता तक नहीं चलेगा की calculator के अंदर भी कुछ हो सकता है। तो इस calculator फीचर की हेल्प से आप यह सब बड़ी आराम से कर सकते है।
फोटो, विडिओ Calucator मे कैसे छुपाये?
तो दोस्तों यदि आप भी अपने इम्पॉर्टन्ट फ़ोटोज़,वीडियोज़, डॉक्युमेंट्स को छुपाना या हाइड करना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन मे एक Application को डाउनलोड करना होगा, जिसे आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है। अब इसे कैसे यूज करना है और कैसे हाइड करंगे आप अपने सभी फ़ोटोज़, वीडियोज़ को जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
Calculator lock App को ऐसे करे इस्तेमाल?
1- सबसे पहले इस App को download और install करे।
2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।
3- अब आपको यहाँ अपना एक password create करना होगा।
4- यहाँ पर आप 4 नंबर का कोई भी एक पासवर्ड क्रीऐट कर सकते है।
5- सभी नंबर डालने के बाद (=) चिन्ह पर क्लिक करे।
6- अब अपने पासवर्ड को कन्फर्म करे।
7- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जहाँ आपसे एक question पूछा जाएगा।
8- इसके बाद आपको इस App का फुल इंटरफेस देखने को मिलेगा।
9- जोकी बिल्कुल एक नए स्मार्टफोन के जैसे लगेगा।
10- जो भी कुछ आपको यहाँ हाइड करना है उसी पर क्लिक करे।
11- इस App या कहे तो Calculator lock के अंदर आपको वह सभी Apps देखने मिलती है जो आपके फोन मे है।
12- इस App मे photos vidoes ही नहीं भलकी सभी प्रकार की सामग्री छिपा सकते है।
13- तो है न गजब का Calculator lock App, तो अभी download करे।
आपके लिए हमारे पास ऐसी ही ओर भी लॉक है जिसमे आप यह सभी तरह का काम कर सकते है।
आप इन सभी locks को भी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते है।
photos or videos hide in Dialer Vault
How to hide Photos or Videos in Torch Vault
Best Screen Lock for Any Android Phone
Calculator Lock भूल गए है तो कैसे न्यू पासवर्ड बनाए?
दोस्तों यदि आप इस Calculator App का password भूल गए है तो एक नया पासवर्ड क्रीऐट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
1- New password क्रीऐट करने के लिए 11223344 फ़ीड करे।
2- अब (=) चिन्ह पर क्लिक करे।
3- अब आपसे यहाँ वह Question पूछा जाएगा जो आपसे सुरुआत मे पुच गया था।
4- यदि आपके वह भी याद नहीं है तो फिर आप यहाँ कुछ भी फ़ीड कर सकते है।
5- इसके बाद कन्फर्म करे।
6- अब आपके सामने एक नया password create करने का ऑप्शन आ जाता है।
इस तरीके से आप एक नया पासवर्ड भी क्रीऐट कर सकते है।
Conclusion
तो दोस्तों यह थ वो कमाल का Calucator lock या कहे तो Gallery vault जिसमे आप अपने सभी तरह के इम्पॉर्टन्ट नोट्स, डॉक्युमेंट्स, फ़ोटोज़, वीडियोज़ आदि तरह के सामग्री छिपा सकते है। आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिल होगा और अब आपको अपने फ़ोटोज़ वीडियोज़ छिपाने के लिए इस Calculator lock का भी पता लग गया है, तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है।
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.