Introduction
दोस्तों आज की Whatsapp trick मे हम जानेंगे की Bina Number Save kiye Whatsapp Message kaise kare. दोस्तों कई बार ऐसा होता है की यदि हमे किसी का नंबर सेव नहीं करना और हम उसे whatsapp पर कुछ सेंड करना चाहते है, लेकिन wahtsapp मे अभी तक यह feature नहीं आया है. यदि हमे किसी को whatsapp पर message करना है तो उसका नंबर सेव करना ही होगा. इसलिए आज हम आपको इस पोस्ट मे 2 ऐसे तरीके बताने वाले है जिससे आपकी यह बड़ी समस्या Bina Number Save kiye Whatsapp Message kaise kare इसका समाधान मिलता है, जानने के लिए पोस्ट मे बने रहे।
Bina Number Save kiye Whatsapp Message kaise kare
Whatsapp पर किसी का नंबर सेव किये बिना हम 2 तरीकों से whatsapp message कर सकते है जिनमे से एक तरीका आपको थोड़ा याद करने वाला लगेगा, लेकिन दूसरा तरीका बेहद ही आसान ओर सरल है इसलिए आप दोनों को अच्छे से देखे और उसके बाद इनमे से आप कोई भी एक तरीका आजमा सकते है।
पहला तरीका नंबर सेव किये बिना whatsapp मैसेज करने का?
यदि दोस्तों आप किसी नंबर को सेव किये बिना उसपर whatsapp मैसेज करना चाहते है तो ऐसा करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
1- सबसे पहले अपने whatsapp पर एक group बनाए।
2- यह ग्रुप आपका पर्सन होना चाहिए इसमे आप पाने कोई 2 नंबर भी add कर सकते है।
3- अब आपको अपने उस group मे एक message send करना होगा।
4- वह मैसेज है https://wa.me/1111111111.
5- जहाँ पर 1 है वहाँ आप उसका नंबर डालेंगे जिसे आप मैसेज करना चाहते है।
6- यह मैसेज आपको अपने पर्सनल ग्रुप मे सेंड करना होगा।
7- अब यह मैसेज एक link की तरह काम करेगा, इस पर क्लिक करे।
8- जैसे ही आप क्लिक करेंगे वह number आपके whatsapp पर ओपन हो जाएगा।
9- अब आप यहाँ उसे मैसेज कर सकते है।
10- इस तरीके से आप बिना नंबर सेव किये किसीको भी मैसेज कर सकते है।
तो यह तो था दोस्तों हमारा पहला तरीका जिससे आप bina uska number save kiye whatsapp message कर सकते है. जैसाकी मैंने आपको पहले ही बताया था यह तरीका आपको याद करना पड़ता है इसलिए थोड़ा सा मुस्किल हो जाता है, लेकिन यदि आप इसे याद नहीं करना चाहते तो कोई बात नहीं आप दूसरा तरीका आजमा सकते है जोकी बेहद ही आसान है.
दूसरा तरीका नंबर सेव किये बिना whatsapp मैसेज करने का?
अब दोस्तों बात करते है दूसरे तरीके की. इस तरीके से bina number save kiye whatsapp पर मैसेज करने के लिए आपको अपने फोन मे एक App को डाउनलोड करना होगा जिसे आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है. अब इस app को कैसे यूज करना है जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
1- सबसे पहले Chat chart app को download ओर install करे।
2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।
3- जैसे ही आप इस app को ओपन करते है।
4- आपको यहाँ पर fast message का ऑप्शन मिल जाता है।
5- यहाँ बस आपको वह नंबर डालना है जिससे आप मैसेज करना चाहते है।
6- नंबर डालकर जैसे ही आप सेंड का बटन दबाते है।
7- तो यह app उस नंबर को सीधा whatsapp पर ओपन कर देती है।
8- जहाँ से आप मैसेज कर सकते है।
तो दोस्तों यह था वो दूसरा तरीका जोकी बहुत ज्यादा आसान है. आप बड़ी ही आसनी से इस तरीके से बिना उसका नंबर सेव किये व्हाट्सप्प मैसेज कर सकते है।
यह भी पढे—-
कॉल पर बात करते समय आवाज बदले?
अपने आप रंग बदलने वाला कीबोर्ड?
चुटकियों मे निकाले किसी के भी फोन नंबर की Call Details?
Aise kare Bina number save kiye whatsapp message?
तो दोस्तों आज की इस whatsapp trick मे हमने आपको 2 ऐसे तरीके बताए है जिससे आप उसका नंबर सेव किये बिना ही व्हाट्सप्प मैसेज कर सकते है. आपको इनमे से जो भी तरीका पसंद आए आप उसे आजमा सकते है. आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आपका यह सवाल Bina Number Save kiye Whatsapp Message kaise kare इसका जवाब भी आपको मिल गया होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.