Amazing Water Live Wallpaper | ऐसा Wallpaper के देखते ही चोंक जाओगे!
Introduction
दोस्तों आज की इस पोस्ट मे हम आपके लिए लाए एक बहुत ही amazing water live wallpaper app जिसमे दोस्तों आपको एक ऐसा wallpaper दिया जाता है जिसे देखने के बाद आप तो क्या, जो भी आपके फोन को देखेगा वह देखते ही चोंक जाएगा और आपसे इस wallpaper का नाम जरूर पूछेगा तो फिर आप उसे हमारी यह पोस्ट जरूर से साझा करना. अब यदि आप भी इस कमाल की wallpaper को सेट करना चाहते है, तो बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, तो चलिए शुरू करते है.
क्या है ये Amazing Water Live Wallpaper?
दोस्तों यदि आपके फोन मे front camera है चाहे वह बीच मे हो या एक कोने पर, आपको इस wallpaper app मे ऐसे wallpaper दिए जाते है जिसे सेट करने पर फोन को देखकर ऐसा लगता है की जैसे आपके फोन के front camere से पानी निकल रहा है और फोन की स्क्रीन पर गिर रहा है. अभी शायद आपको यह पढ़ कर मजा न आ रहा हो, लेकिन जब आप इस wallpaper को खुद ट्राइ करेंगे तो आप देखकर सच मे चोक जाएंगे. चलिए अब जानते है आप इस Amazing Water Live Wallpaper को सेट कैसे करेंगे।
Amazing Water Live Wallpaper को सेट कैसे करे?
1- सबसे पहले इस Amazing Water Live Wallpaper app को डाउनलोड ओर इंस्टॉल करे।
2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।
3- अब आप यहाँ wallpaper की लिस्ट देख सकते है।
4- यदि आपके फोन पर फ्रन्ट कैमरा फोन स्क्रीन के बीच मे है तो ऐसा ही वॉलपेपर सिलेक्ट करे।
5- ओर यदि फ्रन्ट कैमरा फोन स्क्रीन के एक कोने पर है तो फिर ऐसा ही वॉलपेपर सिलेक्ट करे।
6- इसके बाद आप set wallpaper पर क्लिक करे।
7- ऐसा करते ही यह wallpaper सेट हो जाएगा।
8- अब आप यह अद्भुत नजारा अपनी आँखों से देख सकते है।
9- बहुत ही जबरदस्त wallpaper app है एक बार जरूर ट्राइ करे।
यह भी पढे—-
कॉल पर बात करते समय आवाज बदले?
अपने आप रंग बदलने वाला कीबोर्ड?
चुटकियों मे निकाले किसी के भी फोन नंबर की Call Details?
देखकर हर कोई चोंक जाएगा ऐसा Amazing wallpaper है ये?
तो दोस्तों यह था वो कमाल का अमैज़िंग वॉलपेपर जोकी आपके फोन को एक शानदार लुक देता है. आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और पसंद आया होगा आपको हमारा यह Amazing Water Live Wallpaper app तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.
Aw, this was an extremely good post. Spending some time and actual effort to create a really good article… but what can I say… I put things off a whole lot and never manage to get nearly anything done.