Phone me Video Ringtone Kaise Lagaye | Download Video ringtone app
Introduction
दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट मे बताने वाले है की किसी भी Phone me video ringtone kaise lagaye? यदि दोस्तों आप भी आज तक अपने फोन मे ringtone ही लगाते आ रहे है तो आज आप अपने फोन मे video ringtone सेट करके खुद भी चोंक जाएंगे. अब यदि आप भी चाहते है अपने फोन मे विडिओ रिंगटोन सेट करना तो बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे चलिए शुरू करते है.
Phone me Video Ringtone Kaise Lagaye?
यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है Phone me Video Ringtone Kaise Lagaye? तो ऐसा करने के लिए आपको अपने फोन मे एक app को डाउनलोड करना होगा जिसे आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है. अब इस app को कैसे सेट करना है और कैसे आप फोन मे विडिओ रिंगटोन सेट करेंगे जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
Aise lagaye kisi bhi phone me video ringtone?
1- सबसे पहले फोन मे video ringtone app को डाउनलोड ओर इंस्टॉल करे।
2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।
3- अब यहाँ पर आप दिए गए video के बटन पर क्लिक करके कोई भी एक विडिओ लगा सकते है।
4- यदि आप अपनी बनाई हुई कोई video ringtone सेट करना चाहते है।
5- तो उसके लिए select from gallery के ऑप्शन को चुने।
6- यहाँ से फिर आप फोन की gallery से कोई भी विडिओ यूज कर सकते है।
7- यहाँ पर आप call के बैकग्राउंड को भी चेंज कर सकते है।
8- जिसके लिए आपको background पर क्लिक करना होगा।
9- call buttons पर क्लिक करके आप call buttons भी चेंज कर सकते है।
यह भी पढे—-
कॉल पर बात करते समय आवाज बदले?
अपने आप रंग बदलने वाला कीबोर्ड?
चुटकियों मे निकाले किसी के भी फोन नंबर की Call Details?
फोन मे video ringtone देखकर सब चोंक जाएंगे?
तो दोस्तों कुछ इसी तरीके से आप अपने फोन मे रिंगटोन की जगह पर video ringtone set करके किसी को भी चोंका सकते है, और यह देखने मे भी बड़ा ही अमैज़िंग लगता है. आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आप phone me video ringtone kaise lagaye यह भी सीख गए है तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.