How to

ई श्रम कार्ड का पैसा ₹1000 आया या नहीं खुद से चेक करे 1 मिनट मे?

Introduction 

दोस्तों आज की इस पोस्ट मे हम आपको बताने वाले है की कैसे आप अपने फोन से ही ई-श्रम कार्ड का पैसा आया या नहीं चेक करेंगे. जैसा की दोस्तों आप सभी जानते है की मोदी सरकार द्वारा यह योजना ई-श्रम कार्ड भारत के सभी लोगो उपलब्द कराए गए है जिसके अनुसार आपके बैंक अकाउंट मे ₹1000 डाले जाएंगे और जहाँ तक मुझे पता है की 2 करोड़ से भी ज्यादा लोगो के बैंक अकाउंट मे यह ₹1000 की धनराशि पहुच भी गई है. तो यदि आप भी अपने फोन से ही पता लगाना चाहते है ई-श्रम कार्ड का पैसा आया या नहीं तो जानने के लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे चलिए शुरू करते है।

ई श्रम कार्ड का पैसा ₹1000 आया या नहीं खुद से चेक करे 1 मिनट मे?

E-Shram card ka paisa aaya kaise check kare?

यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है E-Shram card ka paisa aaya kaise check kare? तो ऐसा आप किसी नजदीकी बैंक मे जाकर भी पता कर सकते है. लेकिन यदि आप अपने फोन से E-Shram card ka paisa check करना चाहते है तो ऐसा आप 2 तरीकों से कर सकते है, जिसमे से पहला तरीका है App के द्वारा ओर दूसरा तरीका है Website द्वारा. यह डोसनों तरीके आपको भले ही नाम से अलग लग रहे हो लेकिन इन दोनों तरीकों से E-Shram card ka paisa check करने का जो प्रोसेस है वह लगभग सैम ही है।

अपको app ओर website इन दोनों तरीकों की जानकारी होनी जरूरी है इसलिए मे इन दोनों प्रोसेस को आपको अलग-अलग समझाने की कोशिश करूंगा जानने के लिए नीचे नजर डाले।

पहला तरीका( App से कर सकते है चेक ई-श्रम कार्ड मे पैसा आया या नहीं)

यदि दोस्तों आप भी अपने फोन से ई-श्रम कार्ड का पैसा आया या नहीं चेक करना चाहते है तो ऐसा आप अपने फोन मे एक app को डाउनलोड करके कर सकते है. इस आप को आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है। अब डाउनलोड करने के बाद क्या प्रोसेस करना है उसके लिए नकिहए दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.

1- सबसे पहले फोन मे Umang app डाउनलोड ओर इंस्टॉल करे।

2- अब आपको यहाँ अपने फोन नंबर या आधार नंबर से लॉगिन करना होगा।

3- याद रहे वही नंबर से लॉगिन करे जो बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड हो।

4- जैसे ही आप यह सब प्रोसेस पूरा करते है यह एप ओपन हो जाएगी।

5- इसके बाद आप यहाँ All services के ऑप्शन पर क्लिक करे।

6- अब आपको यहाँ ऊपर दिए गए सर्च के बटन पर क्लिक करना है, करे।

7- यहाँ आको pfms लिख करके सर्च कर देना है।

8- अब यहाँ आप know your payment पर क्लिक करे।

9- इसके बाद आपको यहाँ अपने बैंक की डिटेल्स डालकर सबमिट कर देना है।

10- जैसे ही आप यह करते है आपको यहाँ ई-श्रम कार्ड मे आए पैसे देखने को मिल जाएंगे।

11- यदि आपको यहाँ कोई एरर शो होती है तो अभी तक आपके ई-श्रम कार्ड मे पैसा नहीं आया है।

  Download App

तो कुछ इसी तरीके से आप फोन मे इस app को डाउनलोड करके ई-श्रम कार्ड का पैसा चेक कर सकते है और साथ ही साथ आप इस app मे दिए गए कुछ खास फीचर और योजनाओ का लुप्त भी उठा सकते है और भी बहुत कुछ आप यह देख ओर जान सकते है।

दूसरा तरीका( website से कर सकते है चेक ई-श्रम कार्ड मे पैसा आया या नहीं)

जैसा की दोस्तों मैंने आपको पहले भी बताया था की भले इन दो तरीकों के नाम अलग-अलग है लेकिन जो ई-श्रम कार्ड मे पैसा आया या नहीं चेक करने का प्रोसेस है वह सैम है. वेबसाईट के द्वारा जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

1- अपने फोन मे chrome browser ओपन करे।

2- यहाँ पर umang.gov.in लिख करके सर्च करे।

3- अब आपको यहाँ अपने फोन नंबर या आधार नंबर से लॉगिन करना होगा।

4- याद रहे वही नंबर से लॉगिन करे जो बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड हो।

5- जैसे ही आप यह सब प्रोसेस पूरा करते है यह एप ओपन हो जाएगी।

6- इसके बाद आप यहाँ All services के ऑप्शन पर क्लिक करे।

7- अब आपको यहाँ ऊपर दिए गए सर्च के बटन पर क्लिक करना है, करे।

8- यहाँ आको pfms लिख करके सर्च कर देना है।

9- अब यहाँ आप know your payment पर क्लिक करे।

10- इसके बाद आपको यहाँ अपने बैंक की डिटेल्स डालकर सबमिट कर देना है।

11- जैसे ही आप यह करते है आपको यहाँ ई-श्रम कार्ड मे आए पैसे देखने को मिल जाएंगे।

12- यदि आपको यहाँ कोई एरर शो होती है तो अभी तक आपके ई-श्रम कार्ड मे पैसा नहीं आया है।

यह भी पढे—-

कॉल पर बात करते समय आवाज बदले?

 अपने आप रंग बदलने वाला कीबोर्ड?

चुटकियों मे निकाले किसी के भी फोन नंबर की Call Details?

घर बेठे चेक करे ई-श्रम कार्ड मे ₹1000 आए या नहीं?

तो दोस्तों कुछ इसी तरीके से आप अपने फोन से ही इस-श्रम कार्ड मे ₹1000  आए या नहीं पता कर सकते है। आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आपका यह सवाल E-Shram card ka paisa aaya kaise check kare? इसका जवाब भी आपको मिल गया होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

 Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button