Extend Battery Capacity Up to 3 Days Also Charging Fast
Introduction:-
How to Close All Apps Running in Background:- यदि दोस्तों आप एक एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करते है तो आप अपने फोन मे जरूर से बहुत सारी Apps का इस्तेमाल करते है. अब जबकि आप अपने फोन मे Apps का इस्तेमाल करते है तो आपको यह जानकर थोड़ी हेरानी होगी की जब आप किसी app को चलाकर उसी दौरान अन्य एप को चलाने लगते है और फिर आप अपने फोन को अपनी पॉकेट या फिर कहीं भी रख देते है तो वह एप लगातार Background मे प्रोसेस करती रहती है जिससे की आपके फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है।
आपके फोन की बैटरी अचानक से डाउन हो जाती है आप सोचते है अरे अभी तो यह 80% थी और अब सिर्फ 10% यह कैसे हुआ. यदि दोस्तों आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है तो इसका कारण सिर्फ और सिर्फ यही है. आज हम आपको इस पोस्ट मे इस बड़ी समस्या का समाधान बताएंगे जोकी आपके फोन की बैटरी के लिए संजीविनी साबित होगा, तो चलिए अब जानते है.
How to Close All Apps Running in Background
अब यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है की “How to Close All Apps Running in Background” तो हम आपको बता दे की अपने फोन की सभी apps का background प्रोसेस रोकने के लिए आपको अपने फोन मे एक छोटी सी एप को डाउनलोड करना होगा जिसे आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है. अब इस app को डाउनलोड करने के बाद आपको क्या-क्या प्रोसेस फॉलो करना है उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.
ऐसे करे Close All Apps Running in Background
1- सबसे पहले फोन मे KillApps App को डाउनलोड करे।
2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।
3- एक बात का ध्यान रहे इस एप को आपने सभी पर्मिशन दे देनी है।
4- नहीं तो यह एप ठीक से काम नहीं करेगी।
5- इसके बाद आपको यहाँ एक Start का बटन मिलता है।
6- यहाँ दिए गए Start बटन पर क्लिक करे।
7- अब यहाँ आपके सामने एक प्रोसेस होता है जो आपको 100% होने देना है।
8- जैसे ही यह पूरा हो जाता है अब आपका काम हो चुका है।
9- अब आपके फोन की बैटरी ऊपर बताई गई समस्या से खत्म नहीं होगी।
यह भी पढे– Phone कि Lock screen ओर Notification Panel को बनाए iPhone जैसा, ऐसे
यह भी पढे— Change Android Dialer to iPhone Dialer like this
तो कुछ इस तरह से आप अपने फोन मे सभी apps के बैकग्राउंड प्रोसेस को रोक सकते है।
अब नहीं होगी फोन बैटरी अचानक खत्म
तो दोस्तों यदि आप अपने फोन मे इस सेटिंग्स को सही से ऐक्टवैट कर लेते है तो आपके फोन की बैटरी कभी भी अचानक से खत्म नहीं होगी. आशा करते है आपो हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आप “How to Close All Apps Running in Background” भी सीख गए है तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है.
Thankyou.