Phone ki RAM Kaise Badhaye – जितना मर्जी उतना बढ़ाओ, अब करो ये ट्राइ
Introduction:-
Phone ki RAM Kaise Badhaye: यदि दोस्तों आप भी एक Android Phone का यूज करते है तो आपने अक्सर देखा होगा की जब आपका फोन थोड़ा पुराना होता जाता है तो वह हैंग, लेग , गर्म और स्लो चलने लगता है. ऐसा इसलिए भी होता है की आपके phone की RAM कम है. अब जो मार्केट मे नए फोन आ रहे है उनमे तो ठीक-ठाक RAM आती है और साथ उनमे RAM को इंक्रीज़ करने का भी विकल्प दिया जाता है. लेकिन मुसीबत तो उन लोगों के लिए हो जाती है जो अभी तक भी पुराना फोन ही इस्तेमाल करते है और अपने फोन की RAM कम होने के वजह से इन सभी प्रॉब्लेम्स का सामना कर रहे है.
तो यदि आप भी इन्ही लोगों मे से एक है और आप अपने फोन की RAM को बढ़ाना चाहते है लेकिन आपको नहीं पता की “Phone ki RAM Kaise Badhaye” या “How to Increase Phone RAM” तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे यही सब जानकारी देने जा रहे है. तो यदि आप भी जानना चाहते है तो बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है.
यह भी पढे—
How To Increase Facebook Page Followers
How To Set best 3D Wallpaper In Your Phone
Phone ki RAM kaise badhaye
अब यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है “Phone ki RAM kaise badhaye” या “How to increase phone RAM” तो ऐसा करने के लिए आपको अपने फोन मे एक Application को download करना होगा जिसे आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
हम आपसे इस App को डाउनलोड करने के लिए इसलिए बोल रहे है क्यूंकी जिस फोन की जितनी RAM कंपनी डाल कर भेजती है आप उसे बढ़ा नहीं सकते है हालकीं अभी कुछ नए फोन मे कंपनी कुछ एक्स्ट्रा RAM ऐड करने का विकल्प देती है, लेकिन जिस फोन मे वह विकल्प नहीं है तो वह अपने फोन की RAM को इस App से बढ़ा सकते है. बता दे की यह App आपके फोन की RAM को तो नही बढ़ाती, बल्कि यह आपके फोन मे मोजूद इन्टर्नल स्टोरेज को RAM मे बदल देती है, जिससे आपके फोन की RAM बढ़ जाती है, अब इस App को आप कैसे यूज करंगे इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
Aise Badhaye Phone ki RAM
ऐसा करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
1- सबसे पहले इस App को download और install करे।
2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।
3- अब आप यह जितनी भी अपने फोन की RAM बढ़ाना चाहते है नंबर टाइप करे।
4- एक बात का ध्यान रहे 512 या 1024 तक ही RAM को बढ़ाए।
5- वैसे तो आप जितनी चाहे क्रीऐट कर सकते है लेकिन यदि आप इससे ज्यादा करेंगे तो आपको प्रॉब्लेम हो सकती है।
6- नंबर टाइप करते है Create पर क्लिक करे।
7- अब आपके सामने एक पॉप अप मैसेज आता है उसे अप ok करेंगे।
अब आप देख सकते है आपके फोन की RAM बढ़ चुकी है।
यह भी पढे—-
Whatsapp कॉल को रिकार्ड कैसे करे?
फोन में एक साथ 2 गाने कैसे चलाएं?
जितना मर्जी उतना बढ़ाए Phone ki RAM?
तो दोस्तों इस तरीके से आप इस कमाल की App की मदद से फोन मे मोजूद इन्टर्नल स्टोरेज को RAM मे बदल सकते है, और ऐसा करने के बाद आपके फोन मे होने वाली हैंगगिंग की प्रॉब्लेम दूर हो जाएगी। आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आपका यह सवाल phone ki RAM kaise badhaye इसका जवाब भी आपको मिल गया होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते,
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.
I could not resist commenting. Very well written!