How to

How to Delete All Mail in Gmail | Gmail me All Mail Delete Kaise Kare

Introduction:-

How to Delete All Mail in Gmail: यदि आपके पास एक स्मार्टफोन है तो जरूर आपके पास अपना एक Email होगा ही होगा, क्यूंकी कोई भी स्मार्टफोन बिना आपकी email id के कुछ जरूरी apps को चलाने की अनुमति नहीं देता है जैसे की- Google, Play store, Gmail और भी अन्य Google की apps आप बिना email के access नहीं कर सकते है. ऐसे मे यहाँ पर आपके सामने एक समस्या आती है की जब आपका Gmail app बहुत सारे Mail से भर जाता है तो उन सभी mail को एक-एक करके डिलीट करना पड़ता है जिसमे बहुत सारा टाइम खराब हो जाता है.

तो यदि आप भी अपना समय खराब नहीं करना चाहते है और सभी Mail को एक ही साथ डिलीट करना चाहते है, तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे यही जानकारी देने जा रहे है जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है.

How to Delete All Mail in Gmail

अब यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है की, ‘How to Delete All Mail in Gmail’ या ‘Gmail me All Mail Delete Kaise Kare’ तो आज आपको इस समस्या का 101% सोल्यूशंस मिलने वाला है. लेकिन ऐसा करने के लिए आपको इस प्रोसेस को थोड़ा ध्यान से देखना और समझना होगा. क्यूंकी ऐसा आप अपने फोन की Gmail app से नहीं कर सकते है इसके लिए आपको एक ट्रिक को अप्लाइ करना होगा जो हमने आपको नीचे बहुत ही आसान शब्दों मे दिखाया है. आइए जानते है क्या है ये प्रोसेस.

How to Delete All Mail in Gmail | Gmail me All Mail Delete Kaise Kare

Gmail me All Mail Delete Kaise Kare

1- सबसे पहले फोन मे Chrome Browser को ओपन करे.

2- अब यहाँ सर्च करे Gmail.

3- इसके बाद आपके सामने gmail.com से एक वेबसाईट ओपन होगी।

4- जैसे ही यह वेबसाईट ओपन होगी तो आपको इसे Desktop mode मे ओपन कर लेना है।

5- इसके बाद अब यहाँ आपका Gmail box desktop mode मे ओपन हो जाएगा।

6- अब यहाँ पर आपको एक विकल्प देखने को मिलता है जैसा आप नीचे इमेज मे देख सकते है।

Gmail me All Mail Delete Kaise Kare

7- अब आपको यहाँ पर क्लिक कर देना है इसके बाद आपके समाने कुछ ऐसे विकल्प सामने आएंगे।

How to Delete All Mail in Gmail

8- यही पर आपको एक डिलीट का विकल्प मिलता है, क्लिक करे।

9- जैसे ही आप यहाँ पर क्लिक करते है तो आपके सभी मेल डिलीट हो जाएंगे।

तो कुछ इस तरह से आप अपने जीमेल एप से सभी मेल को डिलीट कर सकते है।

Conclusion:

आज हमने आपको इस पोस्ट मे बताया है की कैसे आप अपने फोन से अपने gmail के सभी mail डिलीट कर सकते है. आशा करते है अब आप अपने gmail से सभी mail डिलीट करना सिख गए है तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’

हमे फॉलो करे.

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

 Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button