How to

How to Cancel Call Forwarding in Jio | Jio me Call Forwarding cancel kaise kare

Introduction:-

How to Cancel Call Forwarding in Jio: क्या दोस्तों आप भी भी jio सिम का इस्तेमाल करते है और आपके सिम पर call forwarding चालू है. जिसे आप कैन्सल करना चाहते है, लेकिन आपको नहीं पता की ‘How to Cancel Call Forwarding in Jio’ या ‘Jio me Call Forwarding cancel kaise kare’ तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे यही जानकारी देने जा रहे है. यदि आप करना चाहते है तो जानने के लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है।

Jio me Call Forwarding cancel kaise kare

यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है ‘Jio me Call Forwarding cancel kaise kare’ या ‘How to Cancel Call Forwarding in Jio’ तो इसका जवाब देने से पहले हम आपको बता दे की call forwarding आप दो तरीकों से हटा सकते है. पहला किसी Code के माध्यम से दूसरा आपके फोन की सेटिंग के माध्यम से. अब यदि बात करे code की तो यह आपको ध्यान नहीं रहता तो यदि आप हमारी माने तो आप इसे सेटिंग की मदद से ही कैन्सल करना सीखे जोकि आपके ध्यान भी रहेगा और आपका काम भी हो जाएगा. और हाँ एक बात और है की यह सेटिंग सभी सिम मे काम करती है, जबकि code हर सिम का अलग-अलग होता है. तो यदि आप तैयार है सेटिंग के माध्यम से call forwarding cancel करने के लिए, तो आइए जानते है इस प्रोसेस को।

यह भी जाने– 

Whatsapp me Delete Message Kaise Padhe

How to Use WhatsApp Poll Button

Call Recording वाली warning कैसे बंद करे?

ऐसे करे Jio me Call Forwarding cancel ?

1- सबसे पहले अपने फोन के Dialler मे जाए, जहां से आप कॉल करते है।

2- अब यहाँ ऊपर राइट साइड दी गई 2 डॉटस पर क्लिक करे।

3- अब आपके समाने यहाँ पर बहुत सारी सेटिंगस निकल कर आती है।

4- यहाँ आपको थोड़ा नीचे एक Carrier Call Settings की सेटिंग मिलती है, क्लिक करे।

How to Cancel Call Forwarding in Jio

5- अब यहाँ आपके सामने एक Call Forwarding का विकल्प मिलता है, क्लिक करे।

Cancel Call Forwarding

6- अब यहाँ पर जो भी सेटिंग On है वह Off करे।

Cancel Call Forwarding

7- इसके बाद आपकी Call Forward होना बंद हो जाएगी।

तो कुछ इसी तरह से आप अपने jio sim की call forwarding को बंद कर सकते है।

Conclusion:

आज हमने आपको इस पोस्ट मे बताया है की कैसे आप अपने jio सिम की या फिर किसी भी सिम की call forwarding को बंद या कैन्सल कर सकते है. जैसा की हमने आपको बताया है की इसका एक ओर भी तरीका है जो कोड के माध्यम से होता है. यदि आप उसे भी जानना चाहते है तो आप हमे कमेन्ट करके बताए हम आपको वह भी बताने की पूरी कोशिश करेंगे. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया सीखने और जानने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट मे जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. आज के लिए बस इतना ही मिलते है मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’

हमे फॉलो करे.

FacebookInstagramTwitter, पर।

Thankyou 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button