mobile से epass कैसे बनाएं 2023 का नया तरीका।
आज के इस आर्टिकल में हम लोग आपको बताएंगे कि आप coronavirus mein E-pass kaise banaen अगर आप E-pass बनवाना चाहते हैं, तो अब आप ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं। चीन के वुहान शहर से शुरू हुई इस कोरोना महामारी के चलते पूरी दुनिया भर में हाहाकार मचा हुआ है, इस बीमारी ने भारत को ही नहीं बल्कि पूरी पृथ्वी पर अनेकों देशों को प्रभावित किया है।
भारत में कोरोना मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, सैकड़ों लोग कोरोना महामारी के चलते अपनी जान गवा रहे हैं, और ऐसे में आज देश में लॉकडाउन की स्थिति हो चली है, इस कोरोना महामारी के बचने के लिए वैक्सीन लगवाना भी बहुत जरूरी है। सरकार ने वैक्सीन भी सभी लोगों को प्रोवाइड करवा दी है। ऐसे में अगर आपको किसी इमरजेंसी में बाहर जाना पड़े लॉकडाउन के समय में तो aap E-pass banva sakte hain.
अगर आपके पास E-pass होगा तो आप बड़े ही आसानी से कहीं पर भी जा सकते हैं। लेकिन E-pass सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए बन रहा है, जिनको इमरजेंसी मैं अर्जेंट किसी काम से बाहर जाना पड़ रहा है, या जो लोग बाहर अपनी नौकरी करते हैं। हर किसी के लिए E-pass ki suvidha नहीं है E-pass की सुविधा सिर्फ वही लोग ले सकते हैं, इनको जरूरी काम होता है।
ई पास कैसे बनवाएं?
E-pass banbana बहुत ही सरल है आप बड़े ही आसानी से अपने मोबाइल फोन से घर पर बैठे-बैठे ही E-pass बनवा सकते हैं, और E-pass की मदद से आप कहीं पर भी ट्रैवल कर सकते हैं। अगर आप बिना E-pass कहीं पर जाते हैं, तो आपको चालान या फिर सजा हो सकती है, क्योंकि E-pass एक बहुत ही जरूरी डॉक्यूमेंट है। लॉकडाउन के समय में आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि aap E-pass kaise banaa sakte hain.
E-pass बनवाने के लिए आपको E-pass ki website पर जाना होगा और नीचे दिए गए सभी स्टेप को अच्छी तरीके से फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले आप अपने प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट या एप पर जाए जिनकी लिंक नीचे दी हुई है।
- अब आप आवेदन करने के लिए E-pass वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- इसको बाद आपको एक फॉर्म भरना होगा जो आपके सामने शो हो रहा होगा।
- अगर आप से किसी डॉक्यूमेंट की कॉपी मांगी जाती है तो आप उसे अपलोड कर दें।
- इसके बाद आप सारे डॉक्यूमेंट को अच्छी तरीके से चेक करके सबमिट कर दें आपके मोबाइल नंबर पर कुछ दिनों बाद एक मैसेज आएगा उसमें बताया जाएगा कि आपका E-pass बना है, या नहीं अगर E-pass बना होगा तो आप दोबारा उसी वेबसाइट पर जाकर अपना E-pass की प्रिंट निकलवा सकते हैं।
ईपास के लिए राज्यों की वेबसाइट और एप की लिंक
Telangana – https://covid19.telangana.gov.in/
Tamil nadu – https://serviceonline.gov.in/tamilnadu/login.do?
Uttrakhand – https://policecitizenportal.uk.gov.in/e_pass/Home/Index
Uttarpradesh – http://164.100.68.164/upepass2/
Punjab – https://epasscovid19.pais.net.in/
Panduchery – https://covid19.py.gov.in/
Odisha –http://epravesh.odisha.gov.in/
Meghalaya – https://megedistrict.gov.in/login.do?
Manipur – https://tengbang.in/notfound.aspx?error=404
Maharastra – https://covid19.mhpolice.in/
Madhya pradesh – https://covid19.mhpolice.in/
Kolkata – https://coronapass.kolkatapolice.org/
Kerla – https://pass.bsafe.kerala.gov.in/
Karnataka – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mygate.express&hl=en
Jammu kashmir – https://jammu.nic.in/covid19/
Himachal – https://covid19epass.hp.gov.in/apply-for-e-pass/
Hariyana – https://covidssharyana.in/
Gujrat – https://www.digitalgujarat.gov.in/ErrorPage.aspx
Goa – https://goaonline.gov.in/Public/UserRegistration_af
Delhi – https://epass.jantasamvad.org/epass/relief/english/
ई पास कौन-कौन से कार्यों के लिए बन रहा है
● कानूनी सेवाओं के लिए E-pass बनवा सकते हैं।
● वाहन के लिए सिर्फ इमरजेंसी पर E-pass बनवा सकते हैं।
● पुलिस के लिए
● दमकल विभाग के लिए
● बिजली विभाग के लिए
● पानी विभाग के लिए
● भोजन आपूर्ति के लिए
● स्वास्थ्य कर्मियों के लिए
● बैंकों के लिए
● मीडिया के लिए
● मरीजों के लिए
● मृत्यु आदि के मामले के लिए
● स्वास्थ सेवाओं के लिए
ई पास बनवाने के लिए कौन कौन सी जरूरी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता है
● आपका नाम
● आपका फोन नंबर
● आपका सरकारी पहचान पत्र
● आप किस जिले के हैं
● आपका गांव कौन सा है
● आपकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर क्या है
तो आप सभी लोगों को आज की है इंफॉर्मेशन कैसी लगी जिसमें हमने आपको बताया कि आप lockdown ke samay mein E-pass kaise banaa sakte hain अगर आपको आज की है इंफॉर्मेशन अच्छी लगी तो आप इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें जिससे लोगों को E-pass बनवाने में कोई भी प्रॉब्लम ना आए क्योंकि लॉकडाउन के समय में E-pass बनवाना बहुत जरूरी है, अगर आप बिना E-pass के कहीं चले जाते हैं तो आपको चालान लग सकता है तथा जेल भी हो सकती हैं।