AppsHow toWhatsapp

Facebook or Whatsapp पर Auto Reply कैसे करे | Install Watomatic App.

Introduction 

दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट मे Facebook or Whatsapp पर Auto reply कैसे करे स्टेप बाय स्टेप बताने वाले है. यदि आप भी Facebook or whatsapp यूज करते है और चाहते है की जब मे facebook or whatsapp पर active ना हूँ तो उस दौरान कोई भी मैसेज करे तो मेरा सेट किया हुआ मैसेज उसके पास पहुँच जाए, तो ऐसा करने के लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे तो चलिए शुरू करते है.

Facebook or Whatsapp पर Auto Reply कैसे करे

Auto Reply क्या होता है?

दोस्तों यदि आप यह जानना चाहते है की Auto Reply क्या होता है तो हम आपको इसके बारे मे थोड़ी जानकारी देना चाहेंगे. दोस्तों मानलीजिए की आप किसी जरूरी काम की वजह से facebook or Whatsapp पर Active नहीं है तो ऐसे मे यदि आपका कोई दोस्त आपके पास कोई मैसेज करता है, तो उसे आप whatsapp or facebook पर online आकर तो बताओगे नहीं की मे besy हूँ बाद मे बात करना. लेकिन यदि ऐसा हो की जैसे ही वो मैसेज करे आपके द्वारा सेट किया गया कोई भी मैसेज उसके पास पहुँच जाए तो इस मैसेज को ही Auto Reply कहते है. उम्मीद करता हूँ अब आपको Auto reply की नालिज हो गई होगी तो चलिए अब जानते है की आप Facebook or whatsapp पर Auto Reply कैसे करेंगे।

Facebook or Whatsapp पर Auto reply कैसे करे?

दोस्तों यदि आप भी करना चाहते है facebook or whatsapp पर auto reply तो ऐसा करने के लिए आपको अपने फोन मे एक Application को डाउनलोड करना होगा जिसे आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है. अब इस app को कैसे आप यूज ओर सेटअप करेंगे वो थोड़ा ध्यान से नीचे दिए गए स्टेप्स को देखकर समझे.

ऐसे करे Facebook or Whatsapp पर Auto Reply?

1- सबसे पहले इस App को download ओर install करे।

2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।

3- अब आप यहाँ Auto reply off के बटन को on करे।

4- अब आपको यहाँ एक ऑप्शन मिलता है Auto reply text, क्लिक करे।

5- अब आपको यहाँ अपना मैसेज टाइप करना है जो आप भेजना चाहते है।

6- अब आपको यहाँ Whatsapp ओर Facebook Messenger का ऑप्शन मिलता है।

7- अपनी इच्छा के अनुसार दोनों या एक को सिलेक्ट करलें।

8- अब यदि आप चाहते है की Group मे भी आपका यही मैसेज जाए।

9- तो ऐसा करने के लिए यहाँ पर दिए गए Auto reply for Groups chats की सेटिंग को ऑन करे।

10- यह सभी स्टेप्स फॉलो करके आपका काम हो गया है।

अब यदि आपके पीछे कोई भी मैसेज करता है तो आपका वह सेट किया गया मैसेज उसके पास पहुँच जाएगा।

  Download App

यह भी पढे—-

कहाँनीया सुनने के है शोकीन तो करे इस App को डाउनलोड

फोन के पीछे 2 बार दबाने से निकलती है यह जबरदस्त ट्रिक 

Flashlight को music के साथ चलाए?

Conclusion

तो दोस्तों कुछ इसी तरीके से आप अपने Facebook or whatsapp chats पर एक auto reply message सेट कर सकते है ओर हाँ यदि आप फेस्बूक ओर व्हाट्सप्प पर ऐक्टिव है तो यह auto reply नहीं जाएगा बाकी apps मे यह ऑप्शन नहीं होता है. आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आपका यह सवाल Facebook or Whatsapp पर auto reply कैसे करे इसका जवाब भी आपको मिल गया होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,

Facebook, Instagram, Twitter, पर।Fa

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button