How toInternet

Car के नंबर से मालिक का कैसे पता करें एप वेबसाइट और SMS से जानें

नमस्कार दोस्तों! आज के इस article के माध्यम से हम आप सभी लोगों को बताने जा रहे हैं कि कैसे आप किसी के भी गाड़ी के number से आसानी से उसके मालिक यानी कि owner का पता लगा सकते हैं वो भी app, website और SMS के जरिये भी।

गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें एप वेबसाइट और SMS से जानें

हम आप सभी लोगों को आज के इस article में वो सब जानकारी देने जा रहे हैं जिससे कि आप आसानी से किसी की भी मात्र गाड़ी के number से उसके मालिक का पूरा नाम और पूरी details पता कर सकते हैं। वो भी घर बैठे बैठे अपने mobile phone से बिना किसी भी दिक्कत का सामना किए बिना।

दोस्तों जैसा कि हम सभी लोग जानते ही हैं कि अब हम आज के समय में अपने घर बैठे बैठे आधे से ज्यादा काम internet के जरिये ही कर सकते हैं।

इसी Internet के जरिये हम किसी भी गाड़ी के नंबर से आसानी से उसके मालिक के बारे में सब कुछ पता लगा सकते हैं।

गाड़ी के नंबर से मालिक का पता लगाएं website की मदद से

तो चलिए जानते हैं क्या हैं वो तरीके जिनसे हम किसी भी गाड़ी के नंबर से उसके मालिक के बारे में पता लगा सकते हैं।

दोस्तों अगर आप लोग भी गाड़ी के number से उसके मालिक का पता वो भी website की मदद से करना चाहते हैं तो आपको सिर्फ नीचे दिए गए steps को follow कर लेना है। ये steps कुछ इस प्रकार हैं-

Step- 1. सबसे पहले आपको अपने mobile phone में कोई भी browser को open कर के vahan.nic.in search कर देना है।

Step- 2. और फिर आपको सबसे पहली वाली website पर click कर देना है। click करने के बाद आप official website पर पहुँच जाएंगे।

Step- 3. इतना कर लेंने के बाद आपको यहाँ पर अपनी e-mail id डालकर account बना लेना है।

अब आप यहाँ पर आसानी से किसी के भी गाड़ी के नंबर से उसके मालिक के नाम के बारे में पता कर पाएंगे।

गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम पता लगाएं app की मदद से

दोस्तों वैसे तो internet पर काफी सारे apps देखने को मिल जाएंगे जिससे की आप गाड़ी के number से उसके मालिक का नाम पता लगा सकते हैं।

परन्तु हम आपको government के official app के बारे में बताने जा रहे हैं। हम आपको यह steps में बताएंगे। ये steps कुछ इस प्रकार हैं-

Step- 1. सबसे पहले आपको अपने mobile phone के Google Play Store पर जाकर के MParivahan को search करके इस app को install कर लेना है। यह app बिल्कुल free है।

Step- 2. अब आपको इस app पर account create कर लेना है।

Step- 3. अब आपको जिसके भी गाड़ी के मालिक का पता लगाना हो तो आपको यहां पर आसानी से उस गाड़ी नंबर को enter कर देना है जिससे कि आप मालिक का नाम पता कर पाएं।

गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम पता लगाएं SMS के द्वारा

दोस्तों SMS के जरिये गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम पता लगाने के लिए ये steps follow करें-

Step- 1. इसके लिए आपको सबसे पहले अपने mobile phone में message box में जाने के बाद type करना है VAHAN space गाड़ी का नंबर ।

Step- 2. गाड़ी का नंबर type करने के बाद आपको यह message 7738299899 इस नंबर पर भेज देना है।

CONCLUSION

ऊपर दिए गए इन सब तरीको की मदद से आप आसानी से किसी भी गाड़ी के नंबर से उसके मालिक का नाम और उसकी details पता कर सकते हैं। वो भी app से भी, website से भी और SMS करके भी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button