Uncategorized

Income Tax चोरी की शिकायत कैसे करें बेनामी संपत्ति की शिकायत कहां करें

नमस्कार दोस्तों! आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी लोगों को बताने जा रहे हैं कि इनकम टैक्स चोरी की शिकायत कैसे करें और बेनामी संपत्ति की शिकायत कहां करें।

Income Tax चोरी की शिकायत कैसे करें बेनामी संपत्ति की शिकायत कहां करें

दोस्तों अगर आप लोग भी Income Tax चोरी और बेनामी Property अर्थात सम्पत्ति की शिकायत करने के सोच रहे हैं। तो यह आर्टिकल खास आपके लिए है।

क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप आय से अधिक सम्पत्ति और Income Tax की चोरी शिकायत घर बैठे बैठे कैसे कर सकते हैं।

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि हम सभी लोग भारत देश के नागरिक हैं और हमारा फ़र्ज़ बनता है कि हम उन सब नियमों का पालन करें जोकि सरकार ने बनाएं हैं।

इन्ही में से हमारा एक फ़र्ज़ यह भी होता है कि हम समय पर अपना Income Tax भरें, परन्तु काफी सारे लोग कालाबाजारी से कमाया हुआ काला धन छुपाने के लिए न ही Income Tax भरते हैं और न ही कुछ करते हैं।

और अगर आप लोग ऐसे में इनकी जानकारी सरकार को देते हैं, तो आप एक सच्चे देशभक्त कहलाये जाएंगे और इसी के साथ साथ आपको सरकार की तरफ से इनाम भी मिलेगा और इससे सरकार की भी काफी मदद होगी और हमारा भी भला होगा।

क्योंकि Income Tax जो होता है वह हमारे देश के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण Tax होता है, ऐसे में अगर जनता Tax नही भरेगी तो फिर सरकार के पास पैसों की भारी मात्रा में कमी पड़ जाएगी और हमारे देश की आर्थिक स्थिति के साथ साथ GDP भी पूरी गिर जाएगी।

ऐसे में आपको बेनामी सम्पत्ति की शिकायत कहाँ और कैसे करें, ये सब भी जान लेना बहुत ज्यादा आवश्यक है।

और अगर आप लोग भी Income Tax चोरी और बेनामी सम्पत्ति की शिकायत करने का सोच रहे हैं, परन्तु आपको इसके तरीके के बारे में पता नही है।

तो आपको चिंता करने नही करनी है, क्योंकि अब हम आपको इसी तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे कि आप भी शिकायत कर सकें। तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं।

Income Tax चोरी की शिकायत कैसे करें

Income Tax चोरी की शिकायत करने के लिए निम्नलिखित Steps को Follow करें, जोकि कुछ इस प्रकार हैं-

Step- 1. सबसे पहले आपको अपने Mobile Phone के Browser को Open Income Tax की Official Website पर जाना है।

Income Tax चोरी की शिकायत कैसे करें बेनामी संपत्ति की शिकायत कहां करें

इसके लिए आपको Income Tax India Search कर लेना है और फिर पहली Website पर Click करके आगे बढ़ जाना है।

Step- 2. फिर इस Website के Menubar के Last Option पर Feedback लिखा हुआ दिखाई देगा आपको इस पर Click कर देना है।

Income Tax चोरी की शिकायत कैसे करें बेनामी संपत्ति की शिकायत कहां करें

Step- 3. अब यहाँ पर Tax Envation बेनामी सम्पत्ति की Link मिल जाएगी, आपको उस पर Click कर देना है और आगे बढ़ जाना है।

ध्यान रखें कि कभी कभार यह Tax Envation बेनामी सम्पत्ति की Link Website के Homepage पर भी मिल सकता है।

Step- 4. इतना कर लेने के बाद आपको Yes पर Click कर देना है। Yes करने के बाद आप एक External Portal पर पहुच जाएंगे।

Step- 5. अब आपको यहाँ पर एक शिकायत करने के लिए Form मिल जाएगा, जिसको आपको एकदम सही सही Details के साथ भरना होगा

और यहाँ पर सारी जानकारी गुप्त रखी जाएगी। यानी कि आप निश्चिन्त होकर अपनी Personal Details भर सकते हैं।

Step- 6. और अगर आप इस Form के कोई बेनामी सम्पत्ति का Proof दे सकते हैं, तो आपको यह भी दे देना है।

Step- 7. और फिर आपको यह Form Submit कर देना है।

CONCLUSION-

जैसे ही आप Income Tax चोरी और बेनामी सम्पत्ति की शिकायत कर देंगे, ठीक कुछ समय के बाद तुरन्त Action लिया जाएगा और आपको सरकार की तरफ से इनाम भी दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button