How To Increase Instagram Followers Within 10 Easy Steps
How to more instagram followers | Instagram par followers kaise badhayen
How To Increase Instagram Followers With 10 Steps :- इंस्टाग्राम एक ऐसा सोशल प्लेटफॉर्म बन चुका है जहाँ लोग अपनी फोटोज, स्टोरीज एवं रील्स शेयर करते है। शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो इंस्टाग्राम को यूज नहीं करता होगा। इसके साथ इंस्टाग्राम पर हम अपने पसंदीदा क्रिकेटर, फिल्म स्टार आदि को फॉलो भी करते हैं। मतलब हम इंस्टाग्राम पर अपने पसंदीदा व्यक्ति से सीधा जुड़ सकते हैं। ऐसे में हर कोई चाहता है की उनके इंस्टाग्राम पर भी फॉलोवर्स ज्यादा हो। तो आज हम आपके लिए इस लेख में इंस्टाग्राम के फॉलोवर्स को बढ़ाने के लिए कुछ तरीके लाएं हैं।
Instagram से आप पैसे भी कमा सकते हैं
अब इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म एक बिजनेस के रूप में आ रहा है, क्योंकि इसमें अगर आपके अच्छे खासे फॉलोवर्स हैं तो कंपनी आपसे स्पोंसर पोस्ट करने के लिए कहती है। जिसे करने पर आपकी अच्छी खासी कमाई हो जाती है। सेलेब्रिटीज भी इस तरीके का इस्तेमाल करके एक पोस्ट पर लाखों करोड़ों रुपए कमा सकते हैं। हालांकि इंस्टाग्राम एक अच्छा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है।
Instagram पर Followers बढ़ाने के 10 ईजी स्टेप्स
तो आइए जानते हैं इन तरीकों के बारे में-
1) हमेशा Trendiing Topic को चुनकर उनपे पोस्ट डालें। ताकि आपका पोस्ट भी ट्रेंड में दिखे।
2) आपको अपनी Post Regular करनी चाहिए कोई भी दिन खाली न छोड़े।
3) सप्ताह में एक बार लाइव आइए इससे आपकी रीच बढ़ेगी और ज्यादा से ज्यादा लोग आपको देखेंगे।
4) इंस्टाग्राम इमेज और वीडियो को ज्यादा प्रमोट करता हैं। इसलिए ज्यादा से ज्यादा इमेज और वीडियो डालें।
5) आप ध्यान रखें की आपके यूजर को किस तरह का पोस्ट पसंद आ रहा है, उसके अनुसार ही अपना पोस्ट डालें।
6) पोस्ट की रीच बढ़ाने के लिए organic के साथ paid methods का भी इस्तेमाल करें।
7) अच्छे Topics ढूंढने के लिए दूसरे Social media जैसे Twitter, Facebook और Youtube का इस्तेमाल करें।
8) अपनी पोस्ट में Engagement यानि की comments और likes बढ़ने के लिए अपनी post में users से कोई question या review मांगे।
9) Giveaways करें, जिससे यूजर्स आपकी पोस्ट में दिलचस्पी दिखाए।
10) हमेशा सिर्फ सही जानकारी ही share करें, इससे यूजर का विश्वास बढ़ता है।
Conclusion
आज हमने आपको इंस्टाग्राम के फॉलोवर्स को बढ़ाने के लिए आपको कुछ तरीकों के बारे में बताया है। जिसकी मदद से आप अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ा सकते हैं।
हमे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी। ऐसी ही जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाईट पर रोजाना आकर देख सकते हैं।