फोन की RAM कैसे बढ़ाए | How to Increase Phone RAM?
Introduction
दोस्तों यदि आपके फोन की RAM कम और आपका फोन इस वजह से अच्छी परफॉरमेंस नही दे पा रहा या आपको game खेलते हुए बहुत ही ज्यादा प्रॉब्लेम हो रही है तो कोई बात नही आज हम आपको इस पोस्ट मे एक ऐसी तकनीक बताने जा रहे है जिसकी हेल्प से आप अपने फोन की RAM को बढ़ा सकते है।
फोन की RAM कैसे बढ़ाए?
दोस्तों यदि आप अपने फोन की RAM को बढ़ाना चाहते है तो ऐसा करने के लिए आपको अपने फोन मे एक Application को download करना होगा जिसे आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
दोस्तों यह App आपके फोन की RAM को तो नही बढ़ती, भलकी यह आपके फोन मे मोजूद इन्टर्नल स्टोरेज को RAM मे बदल देती है, जिससे आपके फोन की RAM बढ़ जाती है, अब इस App को आप कैसे यूज करंगे इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
इन्टर्नल स्टोरेज को RAM मे बदले?
ऐसा करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
1- सबसे पहले इस App को download और install करे।
2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।
3- अब आप यह जितनी भी अपने फोन की RAM बढ़ाना चाहते है नंबर टाइप करे।
4- एक बात का ध्यान रहे 512 या 1024 तक ही RAM को बढ़ाए।
5- वैसे तो आप जितनी चाहे क्रीऐट कर सकते है लेकिन यदि आप इससे ज्यादा करेंगे तो आपको प्रॉब्लेम हो सकती है।
6- नंबर टाइप करते है Create पर क्लिक करे।
7- अब आपके सामने एक पॉप अप मैसेज आता है उसे अप ok करेंगे।
अब आप देख सकते है आपके फोन की RAM बढ़ चुकी है।
यह भी पढे—-
फोन में एक साथ 2 गाने कैसे चलाएं?
Whatsapp कॉल को रिकार्ड कैसे करे?
ऐसे बढ़ाए फोन की RAM?
तो दोस्तों इस तरीके से आप इस कमाल की App की मदद से फोन मे मोजूद इन्टर्नल स्टोरेज को RAM मे बदल सकते है, और ऐसा करने के बाद आपके फोन मे होने वाली हैंगगिंग की प्रॉब्लेम दूर हो जाएगी। आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आपका यह सवाल फोन की RAM कैसे बढ़ाए इसका जवाब भी आपको मिल गया होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते,
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.