How to

किसी भी बैंक अकाउंट का बैलेंस कैसे पता करे USSD Code और Missed Call से

नमस्कार दोस्तों! आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी लोगों को बताने जा रहे हैं कि कैसे आप किसी भी बैंक अकाउंट का बैलेंस कैसे पता करे USSD Code से और Missed Call से भी।

किसी भी बैंक अकाउंट का बैलेंस कैसे पता करे USSD Code और Missed Call से

यानी कि आज आपको हम आपके Bank Account का Balance की जानकारी घर बैठे बैठे केवल एक Missed Call या फिर सिर्फ USSD Code Dial करते ही पता चल जाएगी फिर चाहे वह कोई सा भी Bank हो।

दोस्तों जैसे जैसे समय आगे बढ़ रहा है, हम सभी को बहुत ज्यादा बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इन्ही में से हमारे जीवन में सबसे अहम बदलाव है Bank Account की सुविधाएं।

हमे Bank आज कल काफी ज्यादा सुविधाएं देने में लगे हुए हैं, जिससे कि उनके Bank Account Holder को परेशानियो का सामना किये बिना उनका काम आसान बन जाए और पूरा हो जाए।

पहले के समय में हमे हमारा Bank Account का Balance Check करने के लिए Bank जाना पड़ता था हमारे पास दूसरा कोई विकल्प नही रहता था। परन्तु अब हम घर बैठे बैठे आसानी से अपने Bank Account के Balance को Check कर सकते हैं।

अगर आप लोग भी घर बैठे बैठे अपने Mobile Phone से Bank Account Balance Check करने की सोच रहे हैं। तो आप बिलकुल सही जगह पर आ गए हैं।

क्योंकि अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप घर बैठे बैठे अपने Bank Account का Balance मात्र एक Missed Call या फिर USSD Code के जरिये Check कर सकते हैं।

USSD Code के जरिये किसी भी Bank Account का Balance कैसे Check करें

दोस्तों हम आपको बतादें कि असल में USSD Code एक खास प्रकार का *# से मिलकर बना हुआ एक Numeric Code होता है, जिसकी मदद से आप बहुत सी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

किसी भी बैंक अकाउंट का बैलेंस कैसे पता करे USSD Code और Missed Call से

ये USSD Code बिल्कुल free होते हैं, इनका कोई पैसा नही देना पड़ता है। आसान भाषा में कहे तो जिस प्रकार आप कुछ *# वाला number Dial करके अपने Mobile का Balance पता कर लेते हैं।

ठीक उसी प्रकार आप इन USSD Code की मदद से अपने Bank Account का Balance पता कर सकते हैं। सभी Banks के लिए अलग अलग प्रकार के USSD Code होते हैं।

हमने कुछ Banks के USSD Code आपको नीचे दिए हुए हैं जो कि कुछ इस प्रकार हैं-

  • *99*41# – State Bank of India (SBI).
  • *99*42# – Punjab National Bank.
  • *99*43# – HDFC Bank.
  • *99*44# – ICICI Bank.
  • *99*45# – AXIS Bank.

*99*46# – Canara Bank.

*99*47# – Bank Of India.

*99*48# – Bank of Baroda.

*99*49# – IDBI Bank.

*99*50# – Union Bank of India.

*99*51# – Central Bank of India

आप इन USSD Code को अपने Mobile में Dial करके आसानी से Bank Account का Balance पता कर सकते हैं।

Missed Call के जरिये अपने Bank Account का Balance पता करें

दोस्तों जैसे कि आपने देखा कि हर एक Bank के अपने अपने USSD Code होते हैं। ठीक उसी प्रकार सभी Banks के अपने अपने Missed Call Numbers भी होते हैं जो कि कुछ इस प्रकार हैं-

  • State Bank of India (SBI) – 09223766666
  • Punjab National Bank – 1800 180 2223 and 01202303090
  • HDFC Bank – 1800 270 3333
  • Bank of India (BOI) – 09015135135
  • UCO Bank – 1800 274 0123 Or 09278792787
  • Union Bank of India (UBI) – 09223008586
  • Bank of Baroda (BoB) – 8468001111

CONCLUSION-

दोस्तों जैसा कि आपने देखा कि ऊपर दी गयी जानकारी में हमने आप सभी को बताया है कि कैसे आप घर पर बैठे बैठे अपने Mobile Phone की सहायता से सिर्फ USSD Code या फिर Missed Call देके अपने Bank Account का Balance Check कर सकते हैं। आशा है आपको इस अर्टिसल से काफी मदद मिली होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button