Download caller name announcer app | आने वाली कॉल का नाम लेकर बताएगा.
Introduction
दोस्तों आज मे आपको इस पोस्ट मे बताने वाले caller name announcer app के बारे मे. जब आप इसके काम को देखेंगे तो देखते ही रहे जाएंगे, क्यूंकी यदि आप इस caller name announcer app को अपने फोन मे डाउनलोड करते है तो आपके पास आने वाली सभी calls यह app आपको उसका नाम लेकर बताएगा जोकी सुनने मे बड़ा ही अमैज़िंग लगता है. अब इस app ओ कैसे सेटअप ओर download करना है उसके लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे तो चलिए शुरू करते है.
Caller name announcer app क्या है?
दोस्तों वैसे तो ज़्यादार मार्केट मे आने वाले सभी फोनों मे आपको caller name announcer की सेटिंग को दे दिया जाता है जिसे आप बड़ी ही आसानी ऑन कर सकते है. लेकिन यदि आपके फोन मे यह सेटिंग नहीं है तो आप अपने फोन मे इस कॉलर नेम अनाउन्सर app को डाउनलोड करके वही काम करा सकते है. इस कॉलर नेम अनाउन्सर app को सेट करने के बाद जब भी आपके पास कोई call आती है तो यह app उस call का पूरा नाम हिन्दी मे लेकर बताता है.
तो दोस्तों यदि आप भी चाहते है आपके पास भी किसी की call आए तो उसका नाम लेकर बताए तो ऐसा करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन मे इस caller name announcer app को डाउनलोड करना होगा जिसे आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है. अब इस app को कैसे यूज करना है उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
कैसे बोलेगा फोन आने वाली call का नाम लेकर?
1- सबसे पहले caller name announcer app को डाउनलोड ओर इंस्टॉल करे।
2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।
3- अब आपको यहाँ calls के ऑप्शन पर क्लिक करना है, करे।
4- अब आपको यहाँ इस सेटिंग को ऑन करना होगा, करे।
5- अब आपको यहाँ नीचे वह सेट करना होगा जो आप नाम से पहले बुलाना चाहते है।
6- इसके बाद आपको यहाँ सेट करना होगा नाम के बाद क्या बुलाना है।
7- यह सब सेट करके यहाँ अपने आप ही यह सेटिंग्स सेव हो जाती है।
8- अब जब भी आपके पास कोई call आएगा तो उसका नाम लेकर आपको बताएगा।
यह भी पढे—-
कॉल पर बात करते समय आवाज बदले?
अपने आप रंग बदलने वाला कीबोर्ड?
चुटकियों मे निकाले किसी के भी फोन नंबर की Call Details?
अब जो भी कॉल आएगा फोन खुद बोलकर बताएगा?
तो दोस्तों कुछ इसी तरीके से आप इस कमाल की app की हेल्प से अपने फोन मे कॉल के आने पर नाम बोलने वाली ट्रिक को सेट कर सकते है जोकी सुनने मे बड़े ही कमाल की लगती है. आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और पसंद आया होगा आपको यह caller name announcer app तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.
Reading your article helped me a lot and I agree with you. But I still have some doubts, can you clarify for me? I’ll keep an eye out for your answers.