Introduction
दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट मे बताने वाले की रात के घने अंधेरे मे भी साफ दिखने वाला विडिओ कैसे बनाए. यदि यह काम दोस्तों आप अपने फोन के नॉर्मल कैमरे से करते है तो आपको कुछ भी हासिल नहीं होगा क्युकी फोन के नॉर्मल कैमरे से आप रात के अंधेरे मे विडिओ सूट नहीं कर सकते वो भी साफ दिखने वाला. इसलिए आज हम आपके लिए इस पोस्ट मे एक ऐसा night mode camera app लाए है जिसमे आप रात के घने अंधेरे मे भी कतई साफ विडिओ सूट कर सकते है. अब क्या यह night mode camera ओर कैसे यूज करेंगे जानने के लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, तो चलिए शुरू करते है.
रात के घने अंधेरे मे साफ दिखने वाला विडिओ कैसे बनाए?
यदि कभी दोस्तों ऐसा हो की आप किसी प्रॉब्लेम मे फस जाए और विडिओ सूट करना चाहते है रात के अंधेरे मे तो आप यह काम अपने फोन के नॉर्मल कैमरे से नहीं कर सकते. यदि आप रात के अंधेरे मे भी फोन से साफ दिखने वाला विडिओ बनाना चाहते है तो ऐसे करने के लिए आपको अपने फोन मे night mode camera को डाउनलोड करना होगा, जिसे आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है. अब इस night mode camera app से आप रात को साफ दिखने वाला विडिओ कैसे बना पाओगे, जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
ऐसे बनाए रात मे कितने ही घने अंधेरे मे साफ दिखने वाला विडिओ?
1- सबसे पहले फोन मे Night mode camera app डाउनलोड ओर इंस्टॉल करे।
2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।
3- अब यदि आप रात को विडिओ सूट करना चाहते है।
4- तो आपको यहाँ नीचे राइट साइड मे AMPL लिखा दिखाई पड़ता है।
5-इसके नीचे ही आपको 2 बटन शो होते है।
6- एक increase ओर दूसरा decrease करने का।
7- जब विडिओ रात को सूट करने हो तो increase के बटन को दबाए रखे।
8- तो आप देख सकेंगे की अंधेरे मे भी कितना साफ video या photo सूट हुआ।
यह भी पढे—-
कॉल पर बात करते समय आवाज बदले?
अपने आप रंग बदलने वाला कीबोर्ड?
चुटकियों मे निकाले किसी के भी फोन नंबर की Call Details?
रात मे भी आएगी दिन जैसी साफ विडिओ?
तो दोस्तों यह था वो night mode camera app जोकी रात के घने अंधेरे मे भी साफ दिखने वाला विडिओ बनाता है. आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आपका यह सवाल रात के घने अंधेरे मे भी साफ दिखने वाला विडिओ कैसे बनाए? इसका जवाब भी आपको मिल गया होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.