AndroidHow to

किसी भी फोन पर Display Fingerprint Lock कैसे लगाए?

Introduction 

दोस्तों यदि आपके पास एक ऐसा फोन है जिसमे display fingerprint lock नहीं है और आप चाहते है उसमे की डिस्प्ले फिंगरप्रिंट लॉक हो, तो आप सही जगह पर है. आज हम आपको इस पोस्ट मे किसी भी फोन पर Display Fingerprint Lock कैसे लगाए? बताने वाले है ट्रिक क्या है यूज और अच्छे से समझने के लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, तो चलिए शुरू करते है.

किसी भी फोन पर Display Fingerprint Lock कैसे लगाए?

किसी भी फोन पर Display Fingerprint Lock कैसे लगाए?

जैसेकी आप सभी जानते है की जो मार्केट मे फोन आ रहे है ज्यादातर फोन मे display fingerprint lock देखने को मिल जाता है जोकी आपने आप मे ही एक अलग ही लेवल का मजा आपको देता है. लेकिन यदि आपके पास कोई ऐसा फोन है जिसमे डिस्प्ले फिंगरप्रिंट लॉक नहीं है. तो उसमे भी डिस्प्ले फिंगरप्रिंट लॉक सेट करने के लिए हमारे पास एक जुगाड़ है जिससे आप कितने ही सस्ते व पुराने फोन मे भी डिस्प्ले फिंगरप्रिंट लॉक आनंद उठा सकते है.

हर किसी फोन मे लगा सकते है Display fingerprint lock?

यदि दोस्तों आपके फोन मे भी display fingerprint lock नहीं है और आप उसमे डिस्प्ले फिंगरप्रिंट लॉक लगाना चाहते है तो ऐसा करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन मे एक छोटी सी app को डाउनलोड करना होगा, जिसे आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है. अब इस app को कैसे यूज करना है कैसे इस app का सेटअप करना है जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

ऐसे लगाए किसी भी फोन मे Display fingerprint lock?

1- सबसे पहले फोन मे Phone lock Fingerprint theme app को डाउनलोड ओर इंस्टॉल करे।

2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।

3- एक बात का ध्यान रहे इस App को आप google play store से डाउनलोड नहीं कर सकते।

4- इस app को सभी तरह की पर्मिशन बहुत ध्यान से दे।

5- जैसे ही यह app ओपन होती है दिए गए लेफ्ट साइड 3 लाइन पर क्लिक करे।

6- अब यहाँ setting पर क्लिक करे।

7- अब यहाँ आप Fingerprint की सेटिंग को ऑन करे।

8- ऐसा करते ही आपके फोन मे fingerprint lock लागू हो जाएगा।

   Download App

यह भी पढे—-

कॉल पर बात करते समय आवाज बदले?

 अपने आप रंग बदलने वाला कीबोर्ड?

चुटकियों मे निकाले किसी के भी फोन नंबर की Call Details?

सभी तरह के फोन पर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट लॉक लगा सकते है?

तो दोस्तों कुछ इसी तरीके से आप अपने फोन पर यदि डिस्प्ले फिंगरप्रिंट लॉक नहीं है तो आप इस app की मदद से डिस्प्ले फिंगरप्रिंट लॉक लगा सकते है. आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आपका यह सवाल किसी भी फोन पर Display Fingerprint Lock कैसे लगाए? इसका जवाब भी आपको मिल गया होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button