Introduction
दोस्तों यदि आप एक android फोन यूजर है तो जब भी आपके पास किसी की कॉल आती होगी तो आपको वही पुरानी कॉल की बैकग्राउंड देखने को मिलती होगी, यदि ऐसा है और आप अपने फोन के call background को बदलना चाहते है तो आज हम आपके लिए इस पोस्ट मे एक ऐसी कमाल की App लाए जिसमे आपको बहुत सारे call background फ्री मे मिल जाते है जिकों देखने मे बहुत ही अमैज़िंग है।
Call Background कैसे बदले?
दोस्तों वैसे तो सभी एंड्रॉयड फोन मे यह ऑप्शन देखने को मिल जाता है जहाँ से आप अपने फोन की कॉल बैकग्राउंड पर अपना या किसीका भी फोटो या विडिओ लगा सकते है, लेकिन वहाँ पर सिर्फ आपको call को background का ही ऑप्शन मिलता है। लेकिन जिस App के बारे मे आज हम आपको इस पोस्ट मे बताने वाले है इस App की हेल्प से आप फोन call को पूरी तरह से कस्टमाइज़ कर सकते है तो चलिए जानते है कॉनसी है वह App और कैसे आप इसे इस्तेमाल करेंगे।
कॉल बैकग्राउंड बदलने के लिए इस App को करे डाउनलोड?
तो दोस्तों यदि आप भी अपने फोन कॉल को पूरी तरह से बदलना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन मे इस App को डाउनलोड करना होगा जिसे आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है। अब कैसे आप इसे इस्तेमाल करेंगे जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
Phone App को ऐसे करे इस्तेमाल?
1- सबसे पहले इस App को download और install करे।
2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।
3- अब आपके सामने यह App पूरी तरह से ओपन हो जाती है।
4- अब आपको ऊपर दिए गए लेफ्ट साइड 3 डॉटस पर क्लिक करना है।
5- अब आपक सामने बहुत सारे ऑप्शन आ जाते है।
6- यदि आप call background को बदलना चाहते है तो बैकग्राउंड पर क्लिक करे।
7- ओर यदि आप कॉल उठाने ओर काटने के बटन को भी बदलना चाहते है तो Call पर क्लिक करे।
8- यह दोनों ऑप्शन आपको आगे पीछे मिल सकते है।
9- यहाँ पर आप iPhone का भी call बैकग्राउंड लगा सकते है जोकी बहुत ही गजब देखने मे लगता है।
10- यदि आप iphone वाला सेलेक्ट करते है तो आपको कल receive करने के लिए slide ऑप्शन मिलता है।
इस तरीके से बदल सकते है Call background को?
तो दोस्तों कुछ इसी तरीके से आप अपने फोन कॉल को या कॉल के बैकग्राउंड को पूरी तरह से कस्टमाइज़ कर सकते है जिसे करने के बाद आपके फोन कॉल को एक आया ही लुक मिलता है। आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आपका यह सवाल call background कैसे बदले इसका जवाब भी आपको मिल गया होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.