Introduction
दोस्तों यदि आपको भी बहुत ही ज्यादा पसंद है अपने whatsapp पर अच्छे अच्छे status लगाना ओर चाहते है अपने खुद के फोटो का गजब से गजब whatsapp status बनाना तो आप सही जगह पर है. आज मे आपको इस पोस्ट मे खुद के फोटो का whatsapp status कैसे बनाए स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हूँ, जानने के लिए पोस्ट मे बने रहे.
खुद के फोटो का Whatsapp status कैसे बनाए?
वैसे तो दोस्तों आपको google play store पर काफी सारे ऐसे app देखने को मिल जाएंगे जहाँ से आप whatsapp बना सकते है लेकिन उन सभी तरह की apps मे एक प्रॉब्लेम होती है की उस app का नाम आता है या कहे तो watermark. ओर वह सभी apps यूजर फ़्रेंडली भी नहीं होती, लेकिन जो app मे आज आपको इस पोस्ट मे बताने वाला हूँ उसमे आपको कोई भी प्रॉब्लेम नहीं होगी ओर मात्र 30 सेकंड मे आप अपने खुद के फोटो का whatsapp status बना पाओगे. तो यदि आप भी बनाना चाहते है खुद के फोटो का जबरदस्त whatsapp status बनना तो ऐसा करने के लिए सबसे पहले आपको इस app को डाउनलोड करना होगा जिसे आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है. अब इस app को आप कैसे यूज करेंगे नीचे दिए गए स्टेप्स को देखकर समझे।
ऐसे बनाए खुद के फोटो का Whatsapp status ?
1- सबसे पहले इस app को download ओर install करे।
2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।
3- अब आप यहाँ अपनी पसंद के अनुसार categories चुने।
4- अब आपको यहाँ बहुत सारी टेम्पलेट्स देखने को मिल जाती है।
5- जो भी आपको पसंद आए क्लिक करे।
6- अब यहाँ select image पर क्लिक करे।
7- अब फोन की gallery से फोटो चुने।
8- आप चाहे तो अपने फ़ोटोज़ को क्रॉप भी कर सकते है।
9- अब इसके बाद download बटन पर क्लिक करके यह status डाउनलोड करलें।
इस तरीके से आप बहुत ही अच्छे अच्छे whatsapp status बना सकते है।
यह भी पढे—-
कहाँनीया सुनने के है शोकीन तो करे इस App को डाउनलोड
फोन के पीछे 2 बार दबाने से निकलती है यह जबरदस्त ट्रिक
Flashlight को music के साथ चलाए?
इस App से बनाए एक से के Whatsapp status ?
तो दोस्तों कुछ इसी तरीके से आप अपने फोन से अपने खुद के फोटो लगाकर whatsapp status बना सकते है. आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आपका यह सवाल खुद के फोटो का whatsapp status कैसे बनाए इसका जवाब भी आपको मिल गया होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.