AndroidAppsHow to

Download AOE App | Must Try Most Amazing App.

Introduction

दोस्तों यदि आपके पास एक Notch screen फोन है तो यह AOE App जो आज मे आपको इस पोस्ट मे बताने वाला हूँ आपके लिए बहुत ही यूजफुल और interesting साबित होगी, क्युकी आप इस App से आप अपने फोन की Notch screen पर एक ऐसा light setup कर सकते है जिससे की यदि आपके फोन पर कोई भी किसी तरह का message आता है तो फोन की notch screen पर वह show होगी जोकी देखने मे बहुत ही अमजिंग दिखाई पड़ती है, जानने के लिए पोस्ट मे बने रहे.

Download AOE App

Notch स्क्रीन पर कर सकते है लाइट सेटअप ?

जैसाकी दोस्तों मैंने आपको अभी ऊपर बताया की आज मे आपके लिए इस पोस्ट मे एक ऐसी App लाया हूँ जिसे यदि आप डाउनलोड करते है तो आप इस नोच स्क्रीन पर एक ऐसी ट्रिक लगा सकते है, जिससे आपके फोन पर जब भी कोई मैसेज आएगा तो फोन की notch स्क्रीन पर लाइट शो होगी जिसे आप अपने हिसाब से कस्टमाइज़ कर सकते है, तो यदि आप भी कुछ ऐसा ही ट्राइ करना चाहते है तो ऐसा करने के लिए आपको इस app को download करना होगा जिसे आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है.

नोच स्क्रीन पर लाइट सेटअप कैसे करे?

यदि आप भी कुछ ऐसा ही ट्राइ करना चाहते है तो ऐसा करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.

1- सबसे पहले इस App को download ओर install करे।

2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।

3- अब आपको यहाँ Required Permission का ऑप्शन मिलता है क्लिक करके सभी पर्मिशन दें।

4- अब आपको यहाँ Edge Lighting का ऑप्शन मिलता है, क्लिक करे।

5- अब आपको यहाँ App setting का ऑप्शन मिलता है।

6- यहाँ पर आप उन सभी Apps को सिलेक्ट करेंगे जो आप चाहते है की उस app का notification आए तो लाइट शो हो।

7- जो भी app यहाँ पर सिलेक्ट करेंगे , यदि उसका कोई notification आता है तो नोच स्क्रीन पर लाइट show होगी।

8- यदि आप लाइट को अपनी पसंद के अनुसार बदलना चाहते है तो light setting पर क्लिक करे।

9- यदि आप यह सेट करते है तो आपका फोन बहुत ही आकर्षक दिखने वाला है।

  Download App

यह भी पढे—-

कहाँनीया सुनने के है शोकीन तो करे इस App को डाउनलोड

फोन के पीछे 2 बार दबाने से निकलती है यह जबरदस्त ट्रिक 

Flashlight को music के साथ चलाए?

Notch screen को बनाए और भी खूबसूरत?

तो दोस्तों कुछ इसी तरह से आप इस Application की हेल्प से फोन की नोच स्क्रीन को एक गजब का लुक प्रदान कर सकते है. आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और पसंद आई होगी आपको यह AOE app तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button