Play Store पर New App Launch हुआ कैसे पता करे?
Introduction
दोस्तों आप google play store से हजारों Application डाउनलोड करते है लेकिन क्या आप जानते है एक दिन मे Play store पर कितनी App upload होती है 1 घंटे मे कितनी 1 मिनट मे कितनी, यदि नहीं तो कोई बात नहीं आज हम आपको इस पोस्ट मे एक ऐसी ट्रिक के बारे मे बताने वाले है जिससे Play store पर new app launch कब हुआ ओर 1 दिन मे कितना 1 मिनट मे कितना app upload किया गया ओर साथ ही आप उस app को यूज करके भी देख सकेंगे.
Play Store पर New App Launch हुआ कैसे पता करे?
दोस्तों यदि आप भी चाहते है प्ले स्टोर पर अपलोड होने वाली सभी apps की details जानना ओर उन्हे सबसे पहले यूज करना तो ऐसा करने के आपको सबसे पहले अपने फोन मे एक App को डाउनलोड करना होगा जिसे आप नीचे दिए गए download बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है. अब इस app को कैसे यूज करना है जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.
प्ले स्टोर पर आने वाली app का अपडेट पाए सबसे पहले?
1- सबसे पहले इस App को download ओर install करे।
2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।
3- अब इसे अपने गूगल अकाउंट से सिंक करे।
4- अब आप यहाँ सभी apps की लिस्ट देख सकते है।
5- यदि आप एक दिन की देखना चाहते है तो दिए गए sort बटन पर क्लिक करे।
6- यहाँ पर आप वह टाइम सिलेक्ट करे जबकि app आप देखना चाहते है।
इस तरीके से आप प्ले स्टोर पर अपलोड होने वाली सभी apps के notification सबसे पहले ओर साथ ही उसे यूज भी कर सकते है।
यह भी पढे—-
कहाँनीया सुनने के है शोकीन तो करे इस App को डाउनलोड
फोन के पीछे 2 बार दबाने से निकलती है यह जबरदस्त ट्रिक
Flashlight को music के साथ चलाए?
अब नहीं होगी एक भी App मिस?
यदि आपको नई नई apps देखने ओर यूज करने का बहुत ही ज्यादा शोक है तो यह app आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं इस app की हेल्प से आप सभी आने वाली apps की notification सबसे पहले पा सकते है. आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और पसंद आई होगी आपको यह app भी तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए ओर आप हमे फॉलो भी कर सकते है,
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.