Introduction
दोस्तों आप सभी Whatsapp तो यूज करते ही है जहाँ पर आप अपने दोस्तों से चैट करते है और साथ ही कुछ sticker ओर emoji का भी यूज करते है जिससे की whatsapp पर chat करने का जो मजा है उसका लेवल बढ़ जाता है. लेकिन कैसा हो यदि आप chat करते टाइम अपने खुद के face का sticker बनाकर whatsapp पर send करे. ऐसा करने से whatsapp पर chat करने मे चार चाँद लग जाते है. तो यदि आप इस ट्रिक को अपने whastapp पर सेट करना चाहते है तो बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे तो चलिए शुरू करते है.
खुद के Face का Sticker बनाकर Whatsapp पर कैसे लाए?
यदि दोस्तों आप भी अपने whatsapp पर अपने खुद के face का sticker बनाकर अपने दोस्तों को सेंड करना चाहते है तो ऐसा करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन मे एक छोटी सी app को डाउनलोड करना होगा, जिसे आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है. अब इस app को कैसे यूज करना है और कैसे आप अपने खुद के face का sticker बना सकेंगे, जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
ऐसे बनाए अपने खुद के face का sticker?
1- सबसे पहले फोन Emolfi App को डाउनलोड ओर इंस्टॉल करे।
2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।
3- अब यहाँ दिए गए add image के बटन पर क्लिक करे।
4- अब आपको फोन की gallery से एक face select करना है, करे।
5- जैसे ही आप फोटो सिलेक्ट करते है।
6- इसके बाद आप अपने face के बहुत सारे sticker ओर animated sticker देख सकते है।
7- यह सभी sticker आपके whatsapp पर सीधा ही add किये जाते है।
8- जिनका यूज आप अपने दोस्तों से chating करते टाइम कर सकते है।
यह भी पढे—-
कॉल पर बात करते समय आवाज बदले?
अपने आप रंग बदलने वाला कीबोर्ड?
चुटकियों मे निकाले किसी के भी फोन नंबर की Call Details?
अब बनाए ओर भेजे अपने face का sticker whastapp पर?
तो दोस्तों कुछ इसी तरीके से आप अपने दोस्तों से whatsapp पर chat करते time अपने खुद के फैस का स्टिकर बनाकर एक अच्छा experience प्राप्त कर सकते है. आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आप अपने खुद के face का sticker बनाना भी सीख गए है तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.