How to

Google Pay UPI Pin Change Kaise Kare? | Change Google Pay UPI Password?

Introduction:-

Google Pay UPI Pin Change Kaise Kare: नमस्कार दोस्तों कैसे है आप सब उम्मीद करते है आप सभी बढ़िया होंगे. दोस्तों आज की हमारी यह पोस्ट आप सभी के लिए बहुत ही यूजफुल होने वाली है क्यूंकी आज की इस पोस्ट मे हम आपको Google Pay UPI Pin Change Kaise Kare की जानकारी देंगे. यदि आप भी Google Pay का इस्तेमाल करते है और आप भी उसके PIN Change करना चाहते है लेकिन आपको नहीं पता की ‘Google Pay UPI Pin Change Kaise Kare’ या ‘Change Google Pay UPI Password’ तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे यही जानकारी देने जा रहे है, जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है।

Google Pay UPI Pin Change Kaise Kare?

अब यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है की ‘Google Pay UPI Pin Change Kaise Kare’ या ‘Change Google Pay UPI Password’ तो हम आपको बता देना चाहते है की यदि आप अपने पुराने Google Pay UPI pin को भूल गए और आप अपने Google Pay को ओपन नहीं कर पा रहे है तो उसके लिए आपके पास 2 तरीके है जिससे आप एक नया Google Pay UPI PIN बना सकते है. लेकिन यदि आप अपनी Google Pay App को ओपन कर पा रहे है और फिर अपना Google Pay PIN change करना चाहते है तो ऐसा करने का तरीका अलग है. अब आइए सबसे पहले आपको बताते है की जब आपको अपना Google Pay PIN पता हो और आप change करना चाहते है।

Google Pay UPI Pin Change Kaise Kare? | Change Google Pay UPI Password?

जब आपको पता है आपका Google Pay PIN फिर चेंज ऐसे करे?

अब यदि दोस्तों आपका अपना पुराना Google pay pin पता है और आप उसे Change करना चाहते है तो उसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

1- सबसे पहले फोन मे Google Pay App को ओपन करे।

2- अब यहाँ अपनी Profile पर क्लिक करे।

3- अब यहाँ पर दिए गए Settings के विकल्प पर क्लिक करे।

4- अब आपको यहाँ पर Manage App lock का विकल्प मिलता है, क्लिक करे।

5- इसके बाद आपको यह नीचे Forgot Pin का ऑप्शन मिलता है, क्लिक करे।

6- इसके बाद यहाँ पर आपसे आपकी Gmail का password पूछा जाता है, यहाँ पर डाले।

यदि आप अपने Gmail का Password भूल गए है और आप उसे Change करना चाहते है तो उसके लिए हमने आपको एक Video के माध्यम से समझाया है. नीचे दिए गए Watch Now के बटन पर क्लिक करके आप  अपने Gmail के password को चेंज कर सकते है।

    Watch Now

7- इसके बाद Continue पर क्लिक करे।

8- अब यहाँ पर आपके समाने New UPI PIN का ऑप्शन आ जाता है।

तो कुछ इसी तरह से आप अपने Google Pay UPI PIN को चेंज कर सकते है। अब दोस्तों यह तो रहा जब, तब आपको आपका पुराना UPI pin याद है, लेकिन यदि आपको याद न हो तो फिर आप क्या करेंगे, उसके लिए आपको नीचे दिए गए तरीके को आजमाना होगा।

भूल गए है आपका Google Pay UPI PIN तो ऐसे करे चेंज?

अब यदि दोस्तों आप अपने Google Pay UPI PIN को भूल गए है और एक नया UPI PIN बनान चाहते है तो ऐसा करने के हमारे पास 2 तरीके है जोकि कुछ इस तरह है आइए आपको डिटेल्स मे बताते है।

यह भी जाने–

1- Instagram Bio Me Image Kaise Lagaye

2- Instagram Quiet Mode Kya hai in Hindi

3- Instagram Replies and Message Recations Not Working

4- Instagram Profile Par Contact Option Kaise Laye

पहला तरीका- Change Google Pay UPI Password

1- सबसे पहले फोन मे Google Pay को ओपन करे।

2- अब जब आप यहाँ पर PIN डालने जाते है तो कोई भी गलत-सलत PIN डाले।

3- इसके बाद यहाँ पर आपके सामने एक Forgot का ऑप्शन आता है, क्लिक करे।

4- अब आपको यहाँ पर आपकी email id का password पूछा जाता है, डाले।

5- इसके बाद आपके सामने New UPI PIN का विकल्प मिल जाता है।

तो कुछ इस तरह से भी आप अपने Google Pay Pin को चेंज कर सकते है। अब यदि आपसे आपका Google Pay UPI Pin इस तरह से भी चेंज नहीं होता है तो अब आपके पास एक ही तरीका बचता है आइए आपको बताते है।

दूसरा तरीका- Change Google Pay UPI Password

अब यदि दोस्तों आपका काम इन दोनों तरीकों से नहीं बन रहा है तो अब आपके पास एक ही तरीका है जिससे आप अपने Google Pay PIN को चेंज कर सकते है. लेकिन उसके लिए आपको आपका ATM चाहिए होगा और आपका Bank Account Number, यदि है तो आइए जानते है।

1- अपने फोन से Google Pay App को डिलीट करे।

2- इसके बाद इसे फिर से डाउनलोड करे।

3- अब यहाँ पर अपना ATM और Account नंबर डालकर Verify करे।

4- इसके बाद यहाँ पर आपको आपका UPI PIN बनाने का विकल्प आता है।

तो कुछ इस तरह से भी आप अपने Google Pay PIN को बदल सकते है या चेंज कर सकते है।

Conclusion:

आज की इस पोस्ट मे हमने आपको Google Pay PIN को चेंज करना बताया है. इस मामले मे जितनी भी कन्डिशन हो सकती है हमने आपको उन सब का बिल्कुल सटीक तरीका बताया है, जिससे आप ऐसा कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’

हमे फॉलो करे.

Facebook, Instagram, Twitter,

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button