How to

दोस्त ने कर दिया आपका नंबर ब्लॉक, तो ऐसे करे ब्लॉक नंबर पर कॉल?

Introduction 

दोस्तों आज किस इस पोस्ट मे हम आपको बताने वाले है की यदि आपके दोस्त ने कर दिया आपका नंबर ब्लॉक, तो ऐसे करे ब्लॉक नंबर पर कॉल? कई बार ऐसा देखा जाता है की आपका दोस्तों किसी कारणवश आपको ब्लॉक कर देता है और फिर आप उससे संपर्क नहीं कर पाते है. तो यदि आप भी इस बड़ी समस्या का सामना कर रहे है तो आज आप इस पोस्ट को पूरा रीड करके अपनी इस समस्या का समाधान कर सकेंगे, अब क्या है यह ट्रिक ओर कैसे आप इस्तेमाल करेंगे जानने के लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, तो चलिए शुरू करते है.

दोस्त ने कर दिया आपका नंबर ब्लॉक, तो ऐसे करे ब्लॉक नंबर पर कॉल?

Block number par call kaise kare?

यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है Block number par call kaise kare तो ऐसा करने के लिए आपको अपने फोन मे एक app को डाउनलोड करना होगा, जिसे आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते है. अब इस app को कैसे यूज करना है और कैसे आप ब्लॉक नंबर पर कॉल कर पाएंगे जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

ऐसे करे ब्लॉक नंबर पर कॉल?

1- सबसे पहले फोन मे IndyCall app को डाउनलोड ओर इंस्टॉल करे।

2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।

3- अब इस app से call करने के लिए आपको cradit चाहिए होते है।

4- जिन्हे आप इस app के कुछ rules को फॉलो करके प्राप्त कर सकते है।

5- यदि आप इस app को रोजाना ओपन करते है तो उसके भी आपको cradit मिल जाते है।

6- अब ब्लॉक किये हुए नंबर पर कॉल करने के लिए आपको इस app dialer मे जाना होगा।

7- यहाँ पर आपको वह नंबर डालना है जिस पर आप कॉल करना चाहते है।

8- अब यहाँ से आप इसी तरह से उस नंबर पर बात कर सकते है जिसने आपको ब्लॉक किया है।

9- अब जितनी बार भी आप इस app से call करोगे हर बार उसके पास एक नया नंबर जाएगा।

10- यह एक तरीके से fake call की लिस्ट मे आता है।

  Download App

यह भी पढे—-

कॉल पर बात करते समय आवाज बदले?

 अपने आप रंग बदलने वाला कीबोर्ड?

चुटकियों मे निकाले किसी के भी फोन नंबर की Call Details?

अब कर सकेंगे ब्लॉक नंबर पर भी कॉल पर बात?

तो दोस्तों कुछ इसी तरीके से आप अपने उस दोस्त से बात कर सकते है जिसने आपके नंबर को ब्लॉक कर दिया है और फिर आप बात करके आपने आपसी मदबेद को जड़ से खत्म कर सकते है. आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब जान गए होंगे ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करे, तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

 Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button