यहाँ मिलेगें आपको Photoshoot करने के लिए हजारों Photo ideas.
Introduction
दोस्तों यदि आप अपने photos लेने के बहुत ज्यादा शोकीन है तो आज हम आपको इस पोस्ट मे एक ऐसा तरीका बताने वाले है जिसमे आपको एक नहीं दो नहीं हजार से भी ज्यादा photo ideas देखने को मिल जाते है जोकी आपके फोटो मे चार चाँद लगा देंगे. तो यदि आप भी तरह-तरह के पोज बना-बना कर थक चुके है तो आपको इस पोस्ट मे कुछ ऐसे पोज देखने को मिलेंगे जिन्हे देख कर आपका दिल खुशी से झूम उठेगा, जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ चलिए शुरू करते है।
Photoshoot करने के लिए photo ideas कहाँ से लाए?
यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है photoshoot करने के लिए photo ideas कहाँ से लाए? तो हम आपको एक app डाउनलोड करनी की सल्हा देंगे जिसमे आपको अलग-अलग categories की हजारों से भी ज्यादा पोज देखने को मिल जाते है, ओर साथ मे एक कैमरा भी मिलता है जिसके इस्तेमाल से आप उस पोज को फोन की स्क्रीन पर देख सकते है और उसके जैसा ही एक फोटो क्लिक कर सकते है. इस app को आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है. अब इस app को कैसे यूज करना है उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
यहाँ मिलेगें आपको Photoshoot करने के लिए हजारों Photo ideas.
1- सबसे पहले फोन Photo Ideas app को डाउनलोड ओर इंस्टॉल करे।
2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।
3- अब आपको यहाँ बहुत सारे photo ideas देखने को मिल जाते है।
4- यहाँ पर आपको सर्च करने का भी ऑप्शन दिया जाता है।
5- यदि आपको कोई पोज पसंद आता है और आप वैसा ही फोटो क्लिक करना चाहते है।
6- तो ऐसा करने मे भी यह app आपकी मदद करती है।
7- आपको उस पोज पर क्लिक करके कैमरे को ओपन करना है।
8- ऐसा करते ही वह पोज फोन स्क्रीन पर आ जाएगा।
9- इसके बाद आप उसके जैसा ही एक फोटो क्लिक कर सकते है।
यह भी पढे—-
कॉल पर बात करते समय आवाज बदले?
अपने आप रंग बदलने वाला कीबोर्ड?
चुटकियों मे निकाले किसी के भी फोन नंबर की Call Details?
यहाँ पर मिलते है जबरदस्त पोज एक बार जरूर ट्राइ करे?
तो दोस्तों कुछ इसी तरीके से आप इस कमाल की app से बहुत ही जबरदस्त फ़ोटोज़ क्लिक कर सकते है. आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आपका यह सवाल photoshoot करने के लिए photo ideas कहाँ से लाए? इसका जवाब भी आपको मिल गया होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.