How to

How to Check Your Facebook Account Hacked or Not ?

How to Check Your Facebook Account Hacked or Not ?

दोस्तों जैसा की आप सभी भलीभाँति जानते है की Facebook एक मोस्ट पॉपुलेर Messenger और सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है जिसे हर कोई इस्तेमाल करता है, यहाँ तक की छोटे छोटे बच्चे भी आपको यहाँ अपनी Fb id क्रीऐट करके रखते है, अब इस्तेमाल तो आप सभी करते है लेकिन साथ ही साथ एक सवाल आपके मन मे जरूर उठा होगा क्या मेरा Facebook Account hack तो नहीं है।

तो यदि आपका भी यही सवाल है How to check Facebook Account Hacked or Not, फेस्बूक अकाउंट हैक हो गया कैसे पता करे, तो आप सही जगह पर है। आज मे आपको इस पोस्ट मे स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हूँ की आप कैसे चेक करोगे की आपका Facebook Account hack hai ya nahi. 

Fb Account Hack Hai ya Nahi Pata kare. 

कभी कभी यह होता है की आपके Fb account पर आपकी मर्जी के बिना ही कुछ ऐसी ऐक्टिविटी होने लगती ही जिसकी आपको खबर तक नहीं होती जैसेकी गलत सलत कॉमेंट अचानक से बहुत सारे फ़्रेंड्स बन जाते है अजीब अजीब स्टोरी या फिर आपके Facebook Account के जरिए आपके दोस्तों से पैसों की डिमांड करना।

यदि आपके अकाउंट मे यह सब हो रहा है और वह Facebook Account आपके फोन मे लॉगिन है तो आप अपने फोन मे कुछ सेटिंग्स करके उसे वहाँ से रिमूव कर सकते है जो आपके Facebook Account का गलत यूज कर रहा है। ऐसा करना के लिए आप अपने फोन मे यह कुछ स्टेप्स फॉलो करें।

facebook account hack hai kaise pata kre

अपना फेस्बूक अकाउंट दूसरे डिवाइस से रिमूव कैसे करे। 

ऐसा करने के लिए आपको यह जरूरी बात पता होनी चाहिए!  जैसेकी- वह अकाउंट आपके फोन मे लॉगिन होना जरूरी है, जभी आप उस डिवाइस को रिमूव कर पाएंगे।

अब यदि वह फेस्बूक अकाउंट आपके फोन मे लॉगिन है तो अब आप How To Check Facebook Account Hacked or Not पता करने के लिए यह स्टेप्स फॉलो करे।

How To Check Facebook Account Hacked or Not?

1- सबसे पहले अपने Facebook Account को लॉगिन करें।

2- अब यहाँ आप ऊपर की साइड 3 Dots या 3 लयर्स, पर क्लिक करें।

फेस्बूक अकाउंट हैक है कैसे पता करे

3- थोड़ा स नीचे की साइड स्क्रॉल करें और Settings & Privacy पर क्लिक करके, Settings पर क्लिक करें।

How to check facebook account हैक

4- अब Password & Security के ऑप्शन पर क्लिक करें।

facebook account hakc hai kaise pata kare

5- अब यहाँ See all पर क्लिक करें।

फेस्बूक अकाउंट हैक तो नहीं

6- अब आपके सामने यहाँ उन सभी डिवाइस की हिस्ट्री आ जायेगी जिस डिवाइस मे आपकी Fb Id login है। यदि आपको इनमे से जिस पर भी शक है या आपसे अनजान है तो आप उसे रिमूव करे, ऐसा करने के लिए उस डिवाइस Name के सामने 3 डॉटस पर क्लिक करें।

Facebook से डिवाइस रिमूव कैसे करे

7- अब सिम्प्ली Log Out पर क्लिक करें।

Facebook Account Hacked

जैसा ही अब आप इन सभी स्टेप्स को अपने फोन मे सही से करते है तो ऐसा करने से उस डिवाइस मे लॉगिन आपकी Facebook id लोगआउट हो जाएगी।

Note: ध्यान रहे जब आप ऐसा करदे याने की उस डिवाइस से अपनी fb id लोगआउट करदे तो आपको एक दम से अपना Facebook Password भी चेंज करदे, जिससे वह कभी भी आपकी Facebook id login न कर पाए।

Your Facebook account is now secure. 

इस तरीके से दोस्तों आप यह दोनों काम( How To Check Facebook Account Hacked or Not) बड़े आराम से कर सकते है, ऐसा करने से अब आपका फेस्बूक अकाउंट बिल्कुल सैफ है। आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी और अब आपका यह सवाल How To Check Facebook Account Hacked or Not( फेस्बूक अकाउंट हैक हो गया कैसे पता करे) इसका जवाब भी आपको मिल गया होगा, यदि अब भी आपके मन मे कोई किसी भी तरह का सवाल है तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से बात सकते है, हम आपकी कमेन्ट का रिप्लाइ देने की भरपूर कोशिश करेंगे, और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button