How to

Google Play Store ko Update kaise kare | Play store ki id kaise banaye?

Introduction

दोस्तों Google play store आप सभी के फोन मे मोजूद होता है खासकर Android फोन मे, जिसमे से आप games, apps, movies, books डाउनलोड या परचेस करते है. लेकिन इस play store को फोन मे चलाने के लिए आपको एक प्रोसेस फॉलो करना होता है जो आपके इस सवाल Play store ki id kaise banaye? का जवाब देता है. अब Play store ki id बनाना कोई बहुत मुस्किल काम नहीं है यदि आप इस पोस्ट मे बताए गए सभी स्टेप्स सही से फॉलो करते है तो आप बड़ी ही आसनी से play store ki id बना सकते है, तो चलिए जानते है.

Google Play Store ko Update kaise kare

Play store क्या है?

जब आप एक नया एंड्रॉयड फोन परचेस करते है तो आपको उसमे कुछ apps या games दिए जाते है. लेकिन यदि आप और भी ज्यादा तरह-तरह की apps या games डाउनलोड करना चाहते है तो ऐसा करने के दो तरीके है या तो फिर आप google से डायरेक्ट ही डाउनलोड कर सकते है या फिर आपको play store दिया जाता है. अब आपके मन मे यहाँ एक सवाल आया होगा की जब हम google से डायरेक्ट apps या games डाउनलोड कर सकते है तो फिर play store मे ऐसा क्या है- आपका यह सवाल सही है लेकिन हम आपको बता देना चाहते है की google पर आपको थर्ड पार्टी apps मिलती है जोकी आपके लिए खतरा साबित हो सकती है।

यह सभी थर्ड पार्टी apps आपके पर्सनल डाटा को हैक कर सकती है जिसका आपको बहुत ज्यादा नुकशान उठाना पड़ सकता है. वही यदि बात करे play store की तो यहाँ से आप जो भी कुछ डाउनलोड करते है वह पूरी तरह से सैफ है जिसका आपको कोई भी किसी भी तरह का नुकशान नहीं होगा. यदि कोई apps ऐसी है जिससे आपके फोन को खतरा है या आपके लिए नुकशानदायक हो सकती है तो play store उसे रिमूव कर देता है. इस लिए हम आपको play store से app download ओर इस्तेमाल करने की सल्हा देते है.

Play store ki id kaise banaye?

अब आप यह तो समझ गए की play store क्या होता है, चलिए अब जानते है की Play store ki id kaise banaye?

यदि आप प्ले स्टोर की आइडी बनाना चाहते है तो ऐसा करने के लिए आपके पास एक google account होना जरूरी है. अब इसके बाद नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

1- सबसे पहले Play store को ओपन करे।

2- अब आपको यहाँ ऊपर राइट साइड 3 लाइन या profile icon पर क्लिक करना है, करे।

3- अब यहाँ पर आपसे एक gmail account माँगा जाता है, डालके confirm करे।

4- अब आपसे यहाँ इस gmail account का password माँगा जाता है, डालके confirm करे।

5- यह सब करने के बाद आपकी play store की आइडी बन चुकी है।

6- अब आप यहाँ से बहुत सारी apps व games का आनंद उठा सकते है।

7- यह सभी apps पूरी तरह से सैफ व सिक्युर है।

Google Play Store se Apps Update kaise kare?

जब दोस्तों आप play store से कोई apps या games डाउनलोड करते है तो डाउनलोड करने के बाद उन सभी apps या games मे update भी आते रहते है. इन सभी apps को update करने से आपको उन apps मे कुछ नया या उस apps मे आया कोई बग हटा दिखता है. अब इन apps को आप update कैसे करंगे वह जान लेते है.

1- सबसे पहले play store को ओपन करे।

2- अब अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करे।

3- अब आपको यहाँ Manage apps & device का ऑप्शन मिलता है, क्लिक करे।

4- अब यहाँ आपको फोन मे मोजूद सभी apps की लिस्ट आ जाती है।

5- यहाँ से आप इन सभी apps को update कर सकते है।

Google Play Store ko Update kaise kare?

अब आप किसी भी apps को यहाँ play store से update कर सकते है, लेकिन आपके मन मे यह सवाल जरूर आया होगा की Google Play Store ko Update kaise kare, तो यदि ऐसा है तो इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

1- सबसे पहले play store मे जाए।

2- अब अपने profile photo पर क्लिक करे।

3- अब आपको यहाँ settings का ऑप्शन मिल जाता है,क्लिक करे।

4- यहाँ पर आपको About का ऑप्शन मिलता है, क्लिक करे।

5- अब आपको यहाँ Update Play store का ऑप्शन मिल जाता है।

6- यहाँ से Google play store को update कर सकते है।

यह भी पढे—-

कॉल पर बात करते समय आवाज बदले?

 अपने आप रंग बदलने वाला कीबोर्ड?

चुटकियों मे निकाले किसी के भी फोन नंबर की Call Details?

Conclusion 

तो दोस्तों आज हमने इस पोस्ट मे आपको Google Play Store ko Update kaise kare ओर Play store ki id kaise banaye? के बारे मे बताने और समझाने की पूरी-पूरी कोशिश की है. आशा करता हूँ आपको हामरी यह पोस्ट पसंद आई होगी और अब आप Google Play Store ko Update kaise kare ओर Play store ki id kaise banaye? भी सीख गए है तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

 Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button