How to

How to Change Facebook Nickname | Facebook Par Nickname ko Change Kaise Kare?

Introduction:-

How to Change Facebook Nickname: क्या दोस्तों आप भी अपने Facebook पर अपने Nickname को बदलना चाहते है. मगर आपको नहीं पता की ‘How to Change Facebook Nickname’ या ‘Facebook par Nickname ko Change Kaise Kare’ तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे यही जानकारी देने जा रहे है की कैसे आप facebook पर अपना nickname change कर सकते है, जानने के लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है।

How to Change Facebook Nickname?

Facebook तो आप सभी यूज करते है लेकिन कुछ यूजर्स के दो नाम होते है बाहर उन्हे कुछ और नाम से जाना जाता है और गावं मे किसी और नाम से, तो ऐसे मे आप जब Facebook Id बनाते है तो आप वह सोचने लगते है की क्या नाम डालु, तो यदि आपके सामने भी यही समस्या है तो आज आपको इसका सोल्यूशंस मिल जाएगा. अब आप अपने Facebook पर अपने दोनों नाम डाल सकते है एक रियल नेम करके और दूसरा Nickname करके. तो यदि आप भी जानना चाहते है की ‘How to Change Facebook Nickname’ या ‘ Facebook par Nickname change kaise kare’ तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा, आइए जानते है।

How to Change Facebook Nickname | Facebook Par Nickname ko Change Kaise Kare?

यह भी जाने– 

Whatsapp me Delete Message Kaise Padhe

How to Use WhatsApp Poll Button

Call Recording वाली warning कैसे बंद करे?

Facebook Par Nickname ko Change Kaise Kare?

1- सबसे पहले फोन मे Facebook App को ओपन करे।

2- अब यहाँ ऊपर दिए गए 3 लाइन पर क्लिक करे।

3- इसके बाद सबसे नीचे आए और Settings & Privacy पर क्लिक करे।

4- अब यहाँ Settings का विकल्प आता है, क्लिक करे।

5- अब यहाँ आपके सामने Personal and account information

6- अब यहाँ आपके सामने Name का विकल्प आता है, क्लिक करे।

7- अब यहाँ सबसे नीचे Other names का विकल्प मिलता है, क्लिक करे।

8- अब यहाँ जो आप अपना नाम चाहते है वह टाइप करे।

9- इसके बाद नीचे Show at top of profile पर टिक करे।

10- इसके बाद Save पर क्लिक करे।

इसके बाद आपके नाम के समाने आपका Nickname आ जाएगा।

Conclusion:

आज हमने आपको बताया है की कैसे आप अपने Facebook par nickname को चेंज कर सकते है. आपको बता दे की जबसे फेस्बूक अपडेट हुआ है तबसे फेस्बूक पर nickname को चेंज करने का तरीका बदल गया है. यदि आप करना चाहते है तो इसी तरीके से आप कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’

हमे फॉलो करे.

FacebookInstagramTwitter, पर।

Thankyou 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button