Introduction
दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट मे Notification Reader App के बारे मे बताने वाले है- जैसेकी नाम से ही पता चल रहा है की यह app आपके फोन मे आने वाले सभी notification को read करके आपको सुनाती है, इस app को आप किसी भी भाषा मे बुलवा सकते है लेकिन ऐसा करने के लिए आपको इस app मे कुछ सेटिंग्स करनी होती और इसमे आपको सिर्फ मैसेज ही नहीं और भी बहुत सारे ऑप्शन दिए जाते है जिनके बारे मे हम नीचे चर्चा करेंगे, तो चलिए जानते है.
Notification Reader App क्या है?
दोस्तों जब आप बाइक पर या कार मे सफर करते है तो ऐसे मे यदि आपके फोन पर कोई मैसेज, कॉल या फिर आप फोन की बैटरी के बारे मे जानना चाहते है तो ऐसे मे यह app आपके बहुत ज्यादा काम आती है क्युकी यदि आप ड्राइविंग कर रहे है तो आप अपने फोन को इस्तेमाल मे नहीं ला सकते क्युकी यह खतरनाक साबित हो सकता है. ऐसे मे यह app यदि आप अपने फोन मे सेट करते है तो यह सभी तरह की जानकारी आप फोन को बुलवाकर प्राप्त कर सकते है.
अब आप इस app के काम को जान गए है. इस app को आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है. अब इस app को कैसे सेट करना है उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
Notification reader app को ऐसे करे सेटअप?
1- सबसे पहले इस app को डाउनलोड ओर इंस्टॉल करे।
2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।
3- जैसे ही आप इस app को सभी पर्मिशन allow कर देते है।
4- इसके बाद यह app अपना काम शुरू कर देती है।
5- यदि आप आवाज को हिन्दी मे करना चाहते है तो उसके लिए Voice सेटिंग पर क्लिक करे।
6- अब यहाँ पर आप google assistent को सिलेक्ट करे।
7- इसके बाद आपका काम हो चुका है।
8- अब यह app फोन पर आने वाले मैसेज, call, बैटरी से जुड़ी जानकारी आपको बोलकर बताएगी।
यह भी पढे—-
कॉल पर बात करते समय आवाज बदले?
अपने आप रंग बदलने वाला कीबोर्ड?
चुटकियों मे निकाले किसी के भी फोन नंबर की Call Details?
अब कोई भी मैसेज आएगा तो बोलकर सुनाएगा फोन?
तो दोस्तों यदि आप इस app को अपने फोन मे डाउनलोड करके सेट करते है तो आपके फोन पर आने वाली calls, बैटरी लाइफ, मैसेज कुछ इस तरह की जानकारी यह app आपको बोलकर बताती है. आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आप Notification reader app को भी समझ गए होंगे तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.