किसी भी फोन की RAM कैसे बढ़ाए? | How to increase RAM Any Phone?
Introduction
दोस्तों यदि आपका फोन उसकी RAM कम होने की वजह से बहुत ज्यादा हैंग करता है और आप अपने फोन मे सही तरह से games भी नहीं खेल पते और यहाँ तक की आपका फोन यदि multitasking करने मे भी बहुत ज्यादा प्रॉब्लेम करता है तो आज हम आपके लिए इस पोस्ट मे इस बड़ी समस्या का रामबाण इलाज लाए है जिससे आप अपने फोन की RAM को 4GB तक फ्री कर सकते है या कहे तो बढ़ा सकते है. तो यदि आप भी अपने Phone ki RAM बढ़ाना चाहते है तो बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, तो चलिए शुरू करते है.
किसी भी फोन की RAM कैसे बढ़ाए?(How to increase RAM Any Phone?)
यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है How to increase RAM Any Phone? या किसी भी Phone की RAM कैसे बढ़ाए? तो ऐसा करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन मे एक App को डाउनलोड करना होगा जिसे आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है. इस app को डाउनलोड करने के बाद इस app को कैसे यूज करना है और कैसे आप अपने Phone ki RAM बढ़ा सकेंगे, जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.
ऐसे बढ़ाए किसी भी फोन की RAM को?
1- सबसे पहले फोन मे 4 GB RAM Memory Booster app को डाउनलोड करे।
2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।
3- अब आपको यहाँ 4 ऑप्शन देखने को मिल जाते है जैसेकी-
4- Junk Clean, Phone Boost, Phone Cooler, Power Saving
5- इन सभी ऑप्शन पर बारी-बारी से क्लिक करके इसके प्रोसेस को पूरा होने देना है।
6- जैसे ही यह सभी प्रोसेस आप सही तरीके से अपने फोन मे कर लेते है।
7- इसके बाद आपको यहाँ एक Boost Now का बटन देखने को मिल जाता है।
8- इस Boost now के बटन पर क्लिक करे।
9- ध्यान रहे जब आप इस बटन पर क्लिक करंगे तो एक प्रोसेस होगा।
10- जिसे आपको पूरा होने देना है मतलब की फोन को बंद नहीं करना है।
11- ऐसा करते ही आपके Phone ki RAM फ्री हो जाएगी।
12- और आपके फोन मे RAM की वजह से hanging problem भी सॉल्व हो जाएगी।
यह भी पढे—-
कॉल पर बात करते समय आवाज बदले?
अपने आप रंग बदलने वाला कीबोर्ड?
चुटकियों मे निकाले किसी के भी फोन नंबर की Call Details?
अब नहीं करेगा फोन RAM की वजह से हैंग?
तो दोस्तों कुछ इसी तरीके से आप इस app की मदद से अपने फोन की 4 GB को फ्री कर सकते है और RAM की वजह से हैंग की समस्या का समाधान कर सकते है. आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आप अपने Phone ki RAM को बढ़ाना भी सीख गए है तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.