किसी भी File, Photo या video को भेजो Password लगाकर ऐसे, सीखलो काम आएगा
Introduction
जैसा की दोस्तों आप सभी जानते है की आज की दुनिया मे मोबाईल फोन का बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल किया जाने लगा है, ऐसे मे सभी अपने डॉक्युमेंट्स, फाइल्स, फ़ोटोज़, वीडियोज़ फोन पर ही सेंड करते है. लेकिन दोस्तों कई दफा देखा जाता है की आपको कोई जरूरी डॉक्युमेंट्स, file, photo या video भेजनी होती है तो आप भेज तो देते है।
लेकिन साथ ही साथ आपके मन मे एक डर सा बना रहता है की कहीं यह कोई ओर न देख ले या फिर आप चाहते है की उसके पास वह ज्यादा समय तक न रहे जैसे ही वह देख ले तो डिलीट हो जाए, तो ऐसा आप कैसे कर सकते है. यदि आप ऐसा ही करना चाहते है तो हम आपको इस पोस्ट मे बताने वाले है किसी भी file,photo या video को पासवर्ड ओर टाइम लिमिट लगाकर कैसे भेजे, जानने के लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है।
किसी भी File, Photo या video को password लगाकर कैसे भेजे?
यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है किसी भी File, Photo या video को password लगाकर कैसे भेजे, तो ऐसा करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन मे एक app को डाउनलोड करना होगा, जिसे आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है. अब इस app को download करने के बाद किस तरह से इस्तेमाल करना है और कैसे आप किसी भी file,photo या video को password लगाकर भेज सकेंगे उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.
ऐसे भेजे किसी भी file,photo या video को password लगाकर?
1- सबसे पहले फोन मे Link file share app को डाउनलोड करे।
2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।
3- अब यहाँ पर आपको एक Upload File का ऑप्शन देखने को मिलता है, क्लिक करे।
4- इसके बाद फोन की Gallery से वह file चुने जो आप सेंड करना चाहते है।
5- यहाँ पर आपको 3 दिन की लिमिट देखने को मिलती है।
6- यदि आप इस लिमिट को बढ़ाना चाहते है तो Extend File Expiry पर क्लिक करे।
7- यहाँ से आप उस फाइल की लिमिट बढ़ा सकते है।
8- अब आपको इस फाइल का Password Generate करे।
9- इसके बाद यहाँ दिए गए Upload File के बटन पर क्लिक करे।
10- इसके बाद यह फाइल सेंड करने के लिए तैयार है।
11- यही से ही आप इस फाइल को सेंड कर सकते है।
12- आप जिसे इस फाइल को सेंड करना चाहते है उसे आपको password बता देना है।
13- इसके बाद वह फाइल को देख सकता है और आपके द्वारा सेट किये गए समय पर वह फाइल डिलीट हो जाएगी।
यह भी पढे—-
Flight Mode मे इंटरनेट कैसे चलाए?
अपने स्मार्टफोन को होने वाले Online फ्रॉड या Hackers से कैसे बचाए?
इस तरीके से भेज सकेंगे किसी को भी सैफ file, photo या video?
तो दोस्तों कुछ इसी तरीके से आप अपनी file, photo या video को सैफ तरीके भेज सकते है. आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आप किसी भी file,photo या video को पासवर्ड ओर टाइम लिमिट लगाकर कैसे भेजे सीख गए है तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,
Thankyou.