Clock Vault- इस App के खतरनाक फीचर्स देखकर चोंक जाओगे आप?
Introduction
दोस्तों आप अपने फोन मे बहुत सर कीमती डाटा सेव करके रखते है, लेकिन आपके मन मे हमेशा एक डर बना रहता है कहीं मेरे इन photos या videos को कोई देख ना ले, तो आज हम इस पोस्ट की मदद से आपकने मन के इस डर को हमेशा-हमेशा के लिए हटाने वाले है क्यूंकी आज हम आपको इस पोस्ट मे एक Clock Vault के बारे मे बताने वाले है जिसमे आपको ऐसे-ऐसे कमाल के फीचर्स देखने को मिल जाते है जिन्हे देखने के बाद आप इस app को पक्का डाउनलोड करने वाले हो. तो ऐसा क्या है इस app मे आईए जानते है.
Clock Vault- hide photos, videos & hide files?
दोस्तों आपने बहुत सारे ऐसे वॉल्ट देखे होंगे जिसमे आप अपने सभी फ़ोटोज़, वीडियोज़ और डॉक्युमेंट्स को छुपा कर रखते है. लेकिन जो app आज हम आपको बताने जा रहे है उसका काम कुछ अलग ही है. इस app मे आप फ़ोटोज़, वीडियोज़ तो हाइड कर ही सकते है साथ ही साथ इस app मे आपको एक फ्लिप टू डाउन का ऑप्शन मिलता है जिसका काम आप देखकर चोंक जाएंगे. इस app को आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है. अब इस app को कैसे यूज करना है और क्या है flip to down सेटिंग, जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
Clock Vault मे छुपाये अपने फोन का सभी तरह का डाटा?
1- सबसे पहले फोन मे Clock Vault app को डाउनलोड करे।
2- यह app आपके फोन मे एक बड़ी घड़ी के जैसे ओपन होगी।
3- जिसमे आप फोन का रियल टाइम देख सकते है।
4- लेकिन यदि आप इस घड़ी के बिल्कुल ठीक बीच मे दबाते है।
5- तो यह घड़ी अपने ज़ीरो टाइम पर आ जाती है।
6- यहाँ पर आपको अपना एक टाइम सेट करना है और फिर से बीच मे दबा देना है।
7- इसके बाद यह app ओपन हो जाएगी।
8- यहाँ पर आप दिए गए प्लस के बटन पर क्लिक करे किसी भी फाइल को यहाँ छुपा सकते है।
9- अब यदि आप इस app की सेटिंग मे जाते है तो आपको यहाँ Flip to down की सेटिंग मिलती है।
10- इस सेटिंग को ऑन करे।
11- अब आपको इस सेटिंग के नीचे मिलगी Flip to action क्लिक करे।
12- अब यहाँ कोई एक app चुने।
13- इसके बाद जब भी आप इस app मे अपने फ़ोटोज़ देखेंगे।
14- तो यदि उस टाइम पर कोई आ जाए तो जैसे ही आप अपने फोन को flip करेंगे।
15- तो वह app खुल जाएगी जो आपने इस सेटिंग मे चुनी है।
तो है ना दोस्तों बड़ा ही कमाल का फीचर जो आपको जरूर ऑन करना चाहिए।
यह भी पढे—-
Flight Mode मे इंटरनेट कैसे चलाए?
अपने स्मार्टफोन को होने वाले Online फ्रॉड या Hackers से कैसे बचाए?
अब कोई नहीं देख सकेगा आपका कीमती डाटा?
तो दोस्तों कुछ इसी तरीके से आप इस app की मदद से किसी भी फोटो या फाइल को बड़ी ही आसानी से छुपा सकते है और जो इस app का फ्लिप टू डाउन फीचर है वह तो बड़ा ही जबरदस्त है. आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और पसंद आया होगा आपको यह clock vault तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,
Thankyou.
So you are a man or woman?