AndroidApps

इस App से बेहद खूबसूरत दिखेगा आपका पुराना फोन

Introduction 

दोस्तों आज की दुनिया मे फोन तो लगभग हर किसी के पास होता है किसी के पास महंगा तो किसी के पास सस्ता पर होता जरूर है. अब ऐसे मे हर किसी की तमन्ना रहती है की उसका फोन बेहद खूबसूरत लगे. लेकिन अब जो नए फोन आ रहे है उनमे तो आपको customization के ढेरों सारे विकल्प मिल जाते है, लेकिन यदि आपका फोन पुराना है और आप अपने फोन को बेहद खूबसूरत बनाना चाहते है. तो आज हम आपको edge music lighting app के बारे मे बताने वाले है जिससे आपके सस्ते व पुराने फोन मे भी चार चाँद लग जाएंगे. तो क्या है यह app और कैसे आप इसका इस्तेमाल करेंगे, जानने के लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे चलिए शुरू करते है.

Edge Music Lighting app क्या है?

दोस्तों यदि बात करे Edge Music Lighting app की तो हम आपको बता दे की इस app से आप अपने फोन मे बहुत जबरदस्त lighting  effect लगा सकते है. जैसे की आप चाहते है की जब भी मेरे पास कोई मैसेज आए तो फोन के चारों ओर कॉर्नर पर एक lighting effect देखने को मिले तो ऐसा आप इस app की मदद से कर सकते है. यदि आप चाहते है की जब भी मे अपने फोन पर music सुनू तो उस म्यूजिक की Waves मेरे फोन की स्क्रीन पर देखने को मिले तो ऐसा आप इस app की मदद से कर सकते है।

Edge Music Lighting

यदि आप Edge Music Lighting app को अपने फोन मे सेट कर लेते है तो उसके बाद जो भी आपके फोन को देखेगा वह सच मे चोंक उठेगा और बोलेगा waao क्या जबरदस्त lighting effect है प्लीज मुझे भी बताओ? तो यदि आप भी अपने बारे मे ऐसा सुनना चाहते है तो उसके लिए आपको इस app को डाउनलोड करना होगा. इस app को आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है. इस app कैसे सेटअप करना है वो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अच्छे से समझे.

फोन मे Edge Music Lighting को सेट कैसे करे?

1- सबसे पहले फोन मे Edge Music Lighting app को डाउनलोड करे।

2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।

Edge Music Lighting

3- यह app आपके सामने कुछ इस तरह से ओपन होगी जैसा की आप फोटो मे देख सकते है।

4- Lines पर क्लिक करके आप lighting effect को बदल सकते है।

5- Music या किसी भी मैसेज पर इस इफेक्ट को देखने के लिए आपको एक सेटिंग करनी होगी।

6- जिसके लिए settings पर क्लिक करे।

7- अब आप यहाँ Always on display की सेटिंग पर क्लिक करे।

8- इसके बाद सिर्फ आपको इस सेटिंग को बंद कर देना है।

9- उसके बाद आप फोन मे म्यूजिक प्ले करके देख सकते है यह काम जरूर करेगा।

10- यह देखने मे बड़ा ही मस्त और फोन भी खूबसूरत लगता है।

  Download App

यह भी पढे—- 

Whatsapp Beta Join kaise kare 

Clock Vault- इस App के खतरनाक फीचर्स देखकर चोंक जाओगे आप?

किसी भी File, Photo या video को भेजो Password लगाकर ऐसे

अब चोर की खेर नहीं, यह App दिखाएगी उसका फोटो ओर लोकैशन?

इस App से बेहद खूबसूरत दिखेगा आपका पुराना फोन?

तो दोस्तों कुछ इसी तरह से यह app आपके सस्ते व पुराने फोन मे भी चार चाँद लगा देती है जोभी आपके फोन को देखेगा वह सच मे चोंक जाएगा. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और पसंद आया होगा आपको यह Edge Music Lighting app तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,

Facebook, Instagram, Twitter,

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button